Search

चाईबासा व आसपास के क्षेत्रों में नए साल पर पिकनिक स्पॉट पर नहीं दिखी लोगों की भीड़

Chaibasa : नए साल का उमंग सभी लोगों के सिर चढ़ कर बोला, लेकिन कोरोना का डर छाया रहा. चाईबासा के लोग काफी कम संख्या में पिकनिक मनाने घर से निकले. पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे लोगों ने जमकर मस्ती की और एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. नए साल के जश्न के लिए लोगों की पसंदीदा जगहों में लुपुंगगुटू झरना, तांतनगर संगम तट, कुजू नदी तट और उसके आसपास के क्षेत्र रहे. इन जगहों पर लोगों ने पिकनिक का आयोजन किया. इसे भी पढ़ें : नये">https://lagatar.in/sad-news-in-the-new-year-stampede-in-mata-vaishno-devi-temple-building-12-killed-many-injured/">नये

साल में दुखद खबर, माता वैष्णो देवी मंदिर भवन में मची भगदड़, 12 की मौत, कई घायल
इसके अलावा शहर के जुबली तालाब परिसर में भी परिवार के साथ लोग पिकनिक मनाने पहुंचे. झरना स्थल के पास और नदी के किनारे बड़े मैदान में काफी कम संख्या में लोग पहुंचे. झरना स्थल भी प्रतिवर्ष पहली जनवरी को लोगों से भरा रहता था, लेकिन इस वर्ष खाली रहा. कुजू नदी तट और संगम तट पर भी ऐसा ही नजारा रहा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp