Ranchi : रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के जनता दरबार में आज फिर फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर और गांव से आये लोग अपनी-अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे. कोई जमीन के झंझट से परेशान था, तो किसी को पेंशन की दिक्कत थी.
शिक्षा, दाखिल-खारिज, सामाजिक सुरक्षा, सीमांकन और रसीद जैसे तमाम मुद्दों पर लोग अपनी बात लेकर पहुंचे. डीसी ने हर एक को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही कार्रवाई के निर्देश दिये.
स्कूल में एडमिशन हो जाने पर धन्यवाद देने डीसी के पास पहुंचे
जनता दरबार का सबसे खास पल तब आया, जब दो परिवार अपने बच्चों का स्कूल में एडमिशन हो जाने पर धन्यवाद कहने खुद डीसी के पास पहुंचे. उन्होंने बताया कि आरटीई (शिक्षा का अधिकार) के तहत बच्चों को दाखिला मिल गया है, और इसमें जिला प्रशासन ने अहम भूमिका निभाई. इस पर डीसी भजन्त्री ने मुस्कराते हुए कहा, यही है असली बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का उदाहरण. हमारा मकसद यही है कि कोई बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे.
दिव्यांग बच्ची की पेंशन की शिकायत का तुरंत समाधान
एक महिला अपनी 15 साल की दिव्यांग बेटी के साथ पहुंची और बताया कि उन्हें विकलांग पेंशन नहीं मिल रही. डीसी ने मौके पर ही सामाजिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी को जांच के लिए कहा. पता चला कि पेंशन तो स्वीकृत है, लेकिन जानकारी सही से नहीं दी गई थी. डीसी ने तुरंत निर्देश दिया कि परिवार को पूरी जानकारी दी जाए और आगे कोई दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित किया जाये.
जमीन से जुड़ी समस्याओं पर कड़ा रुख
जनता दरबार में भू-राजस्व से जुड़ी ढेरों शिकायतें आयी. किसी की जमीन पर कब्जा हो गया था, तो कहीं दाखिल-खारिज अटका हुआ था. डीसी ने इन मामलों को गंभीरता से लिया और अंचल अधिकारियों को फोन पर ही त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये. उन्होंने साफ कहा, जमीन से जुड़ी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. लोगों की जमीन सुरक्षित रहना उनका हक है.
डीसी ने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि रजिस्टर-2 की गलतियों को सुधारें, सीमांकन में तेजी लाएं और जिन मामलों में दस्तावेज अधूरे हैं, उन्हें अपडेट करें.
भरोसे की मिसाल बन रहा है जनता दरबार
हर हफ्ते लगने वाले इस जनता दरबार से लोगों को सीधे प्रशासन से जुड़ने का मौका मिल रहा है. डीसी ने कहा , हम जनता की सेवा के लिए हैं. हर वो समस्या जिसका समाधान संभव है, उसे प्राथमिकता से निपटाया जाएगा. जनता का भरोसा ही हमारी असली ताकत है.
Leave a Comment