Search

नव वर्ष पर झारो नदी पर उमड़ी सैलानियों की भीड़, गाजे-बाजे के साथ मनाया जश्न

Jamua (Giridih) :  मौसम की बेरुखी के बावजूद गिरिडीह में नया साल काफी धूमधाम से मनाया गया.  मंगलवार की रात 12 बजने के साथ ही लोगों ने साल 2025 का स्वागत उत्साह के साथ किया. बुधवार अहले सुबह भगवान की पूजा-अर्चना के बाद लोग गाजे-बाजे के साथ अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ पिकनिक स्पॉर्ट के लिए रवाना हुए.

गरीबों को कंबल बांटकर और भोजन खिलाकर खिलाकर मनाया नया साल

पिकनिक स्पॉर्ट पर सुबह आठ बजे से ही सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी लोग अपने-अपने ग्रुप और परिवार के सदस्यों के साथ मनोरंजन करते नजर आये. जमुआ के झारो नदी और डोमन पहाड़ी जंगल में भी सैलानियों की काफी भीड़ उमड़ी. वहीं कुछ लोग गरीबों को कंबल बांटकर तो कुछ लोग भोजन खिलाकर नववर्ष मनाये. बीडीओ अमल कुमार ने बताया कि जमुआ के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर प्रशासन की नजर थी. हर जगह शांतिपूर्ण तरीके से पिकनिक संपन्न हुआ.

पिकनिक स्पॉर्ट पर की गयी थी मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति 

जमुआ में पिकनिक स्पॉर्ट पर भीड़ को नियंत्रित करने और विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए जमुआ बीडीओ अमल कुमार और थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की थी. जनसेवक नित्यानंद चौधरी, जेई शशांक सौरव और बीसी नीरज कुमार बतौर मजिस्टेट तैनात थे. वहीं बीडीओ अमल कुमार ने खुद झारो नदी का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp