Search

तीज बाजार में उमड़ी महिलाओं की भीड़, सुहागिन सामग्रियों व चूड़ियों की रही धूम

Ranchi : हरितालिका तीज का पर्व 26 अगस्त को मनाई जाएगी. इससे पहले शहर के मेनरोड, अपर बाजार, पिस्का मोड़, मोरहाबादी में बाजारों ने त्यौहार का लिबास पहन लिया है. जगह-जगह दुकानों के आगे महिलाओं की भीड़ देखते ही बन रही है.

 

सुहागिन महिलाएं तीज के इस पर्व पर श्रृंगार और पूजा सामग्री की खरीददारी में मशगूल दिखाई दी. चूड़ियों से लेकर मेहंदी, साड़ी से लेकर आलता और अनारसा से लेकर दान तक हर चीज की मांग बाजार में देखी जा रहा है.

 

चमचमाती चूड़ियों की खनक से गुलजार हुआ बाजार

बाजार में रंग बिरंगी चूड़ियां इस बार आकर्षक का केद्र बनी है. चांदी और पिंक रंग की चूड़ियां महिलाओं की पसंदीदा बनी हुई हैं. दुकानों पर इनकी खरीददारी जोरों पर है. महज 100 रूपया में 12 पीस का सेट मिलने के कारण महिलाएं जमकर खरीददारी करते दिखाई दे रही थी. इसके अलावा 70 रूपया में अलग-अलग पूजा सेट भी बाजार में उपलब्ध हैं.

 

 अनरसा की सुगंध से मिठास हुआ बाजार

तीज का पर्व अनरसा के बिना अधूरा माना जाता है. बाजारों में अनरसा प्लेन 2000 रूपया किलो और अनरसा खोया 3000 रूपया किलो की दर पर बिक रहा है. दुकानों पर सुबह से ही भीड़ लगी हुई है और महिलाएं पूजा-अर्चना के लिए पारंपरिक मिठाई खरीदने में व्यस्त हैं.

 

 बाजार में खूब बिके सुहाग के गिफ्ट पैक

महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए दुकानों में खास सुहाग गिफ्ट पैक तैयार किया गया है. इसमें दर्शन, टिकली, आलता, चुड़ी, कंघी समेत कई सुहाग सामग्रियां शामिल हैं. यह पैक तीज के मौके पर सुहागिनों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है.

 

धार्मिक आस्था और परंपरा का त्यौहार है तीज पर्व

यह पर्व भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष यह व्रत 26 अगस्त को मनाया जाएगा‌. इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए हरतालिका तीज का निर्जला व्रत रखेंगी. हरतालिका तीज का व्रत सुहागिन और कुंवारी कन्याएं भी रखेंगी.

 

हरितालिका तीज व्रत रखने से ही मां पार्वती को भगवान शिव पति के रूप में मिले थे. भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा करने से सुहागिनों को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है और कन्याओं के विवाह में आ रही परेशानियां दूर होती हैं.


महिलाओं और युवतियों ने अपने हाथों में अलग-अलग डिजाइनों की सजवाई मेहंदी

Uploaded Image

तीज पर्व को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. अपर बाजार के मेहंदी की दुकानों पर दिनभर भारी भीड़ उमड़ रही है. महिलाओं और युवतियों ने अपने हाथों में अलग-अलग डिजाइनों की मेहंदी सजवाई है. 

 

मेहंदी आर्टिस्टों की दुकानें छोटे-छोटे मेले में बदल गई हैं. किसी ने अरेबी फूल डिजाइन का चुनाव किया तो किसी ने स्टाइलिश बेल से अपने हाथों को रंगीन बनावा रहे थे. अरेबी फूल डिजाइन 300 रूपया दोनों हाथ, स्टाइलिश डिजाइन 670, फूल डिजाइन 1100 दोनों हाथ, दुल्हा-दुल्हन डिजाइन 4000 रूपया, सर्कल डिजाइन 600-800 स्टाइलिश बेल 800-900 रूपया में मेहंदी लगवाते दिखी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp