Search

डेनमार्क के क्राउन प्रिंस और प्रिंसेस 4 दिवसीय यात्रा पर पहुंचे भारत, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से करेंगे भेट

LagatarDesk : डेनमार्क के क्राउन प्रिंस फ्रेडरिक आंद्रे हेनरिक क्रिश्चियन और क्राउन प्रिंसेस मैरी एलिजाबेथ 4 दिवसीय यात्रा के लिए भारत पहुंच गये हैं. फ्रेडरिक आंद्रे और मैरी एलिजाबेथ 26 फरवरी से 2 मार्च तक भारत में रहेंगे. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ट्वीट कर जानकारी दी. अरिंदम बागची ने ट्वीट कर लिखा कि 2 दशक में डेनमार्क से यह पहली रॉयल यात्रा है. इस यात्रा से भारत और डेनमार्क के बीच घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध और मजबूत होंगे. इससे पहले महारानी मारग्रेट II ने 2003 में क्राउन प्रिंसेस के रूप में भारत का दौरा किया था. (पढ़ें, धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-railway-protection-force-recovered-42-live-turtles-from-the-train/">धनबाद

: रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेन से 42 जिंदा कछुए बरामद किये, वन विभाग को सौंपा)

पार्टनर्स फॉर ग्रीन एंड सस्टेनेबल प्रोग्रेस के उद्घाटन में होंगे शामिल 

क्राउन प्रिंस और क्राउन प्रिंसेस इस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ बैठक करेंगे. साथ ही सीआईआई द्वारा आयोजित इंडिया-डेनमार्क: पार्टनर्स फॉर ग्रीन एंड सस्टेनेबल प्रोग्रेस के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. शाही जोड़ा इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद दोनों आगरा और चेन्नई जायेंगे. डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लोके रासमुसेन, पर्यावरण मंत्री मैग्नस हुनिके और जलवायु, ऊर्जा और उपयोगिता मंत्री के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी और एक उच्च-स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल शाही जोड़े के साथ उनकी भारत यात्रा के दौरान मौजूद रहेंगे. इसे भी पढ़ें : जी-20">https://lagatar.in/madua-will-be-eaten-g-20-delegates-will-be-taken-to-dokra/">जी-20

की बैठक दो मार्च को रांची में, मड़ुआ खायेंगे और डोकरा ले जायेंगे डेलिगेट्स
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp