Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य के 38 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को रावोटिंग होगी. बरहेट विधानसभा सीट से सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी गमालियल हेंब्रम की सुरक्षा की कमान मतदान से एक दिन पहले सीआरपीएफ ने संभाल ली. मंगलवार की देर शाम सीआरपीएफ के जवानों ने गमालियल हेंब्रम के आवास पहुंचकर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली. इससे पूर्व जिला प्रशासन ने गमालियल की सुरक्षा में एक सेक्शन झारखंड पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था. ज्ञात हो कि भाजपा प्रत्याशी गमालियल हेंब्रम ने 3 दिन पहले चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अपनी जान पर खतरे की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की थी. उनका कहना था कि कई बार अनुरोध के बाद भी उन्हें पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है. मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन की ओर से उनकी सुरक्षा के लिए तत्काल झारखंड पुलिस बल के जवान उपलब्ध कराए गए थे. केंद्र सरकार की ओर से मंगलवार को सीआरपीएफ की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : पार्टी विशेष के लिए काम करने वाले अधिकारी 23 के बाद होंगे बर्खास्त- निशिकांत
Leave a Reply