Search

सीआरपीएफ जवान का शव पहुंचा सिमडेगा

Simdega: यूपी के अमेठी में तैनात एक सीआरपीएफ जवान का शव शुक्रवार को सिमडेगा पहुंचा. सिमडेगा पहुंचने पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा सहित पुलिस अधिकारी ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी. वहीं उनके परिजनों से मुलाकात कर हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया. विधायक ने इस दुःख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़ा रहने की बात कही. विधायक ने परिजनों को ढांढस भी बंधाया. मृतक जवान किनकेल बाजार टोली गांव निवासी सहाय सरन लकड़ा था. जो यूपी के अमेठी में पोस्टिंग था. उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. विधायक के साथ जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, नगर विधायक प्रतिनिधि शकील अहमद, विधायक प्रतिनिधि अरबिंद लुगुन, विधायक प्रतिनिधि तिलका रमण, इम्तियाज हुसैन,अनूप मिंज,तन्नू डुंगडुंग, रवि सुरीन आदि भी थाना परिसर पहुंच दिवंगत जवान को श्रद्धांजलि दी. इसे भी पढ़ें - Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-city-manager-of-jnac-got-chhaganlal-jewelers-closed/">Jamshedpur

: जेएनएसी के सिटी मैनेजर ने छगनलाल ज्वेलर्स को कराया बंद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp