Ranchi : चाईबासा में नक्सल अभियान के दौरान गुरुवार की शाम वज्रपात होने से घायल सीआरपीएफ अधिकारी शहीद हो गये हैं. शहीद जवान एम प्रबो सिंह सीआरपीएफ 26 बटालियन के सेकंड कमान अफसर थे.
चाईबासा पुलिस ने आज शुक्रवार को एम प्रबो सिंह के मौत की पुष्टि की है. वहीं घायल तीन जवानों को आज एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है.
इसे भी पढ़ें : हीट स्ट्रोक से मिलेगी राहत, डाइट में शामिल कर लें ये ड्रिंक्स
नक्सली अभियान के दौरान वज्रपात की चपेट में आये जवान
बता दें कि चाईबासा जिले छोटानागरा थाना क्षेत्र के बालिबा में गुरुवार की देर शाम सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान वज्रपात हुई, जिसमें एम प्रबो सिंह के अलावा सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा सुधीर मंडल, एएसआई सुरेश भगत और चांदलाल हांसदा घायल हो गये थे.
नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की चल रही लड़ाई
गौरतलब है कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के कोल्हान, सारंडा और पोड़ाहाट जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की लड़ाई चल रही है. प्रत्येक दिन सुरक्षा बल के जवान जंगल के अंदर नक्सलियों द्वारा बनाये गये बंकर व डंप को ध्वस्त कर उनके मंसूबों को नाकामयाब करने में जुटे हैं.
गुरुवार को भी जराईकेला थाना क्षेत्र के वनग्राम कुलपाबुरू के आसपास जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के पांच भूमिगत बंकर ध्वस्त किये गये.
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो समेत अन्य अपने दस्ते के साथ सारंडा व कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि को अंजाम देने के लिए भ्रमणशील हैं.
वहीं दूसरी तरफ चाईबासा पुलिस, कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर व सीआरपीएफ की विभिन्न बटालियनों की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.]
इसे भी पढ़ें : पाक-तुर्की के बाद अब चीन की हिली धरती, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़