Search

नक्सली कृष्णा हांसदा की तलाश में सीआरपीएफ का सर्च अभियान

Topchachi : 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा की तलाश में सीआरपीएफ की सहायक कमांडेंट विनीता कुमारी ने तोपचांची पुलिस के साथ मिलकर धनबाद व गिरिडीह के सीमावर्ती क्षेत्र पहाड़ की तलहटी में बसे ढोलकठा, सिमराढाब, पावापुरी, चिरूवाबेड़ा, कल्याणपुर, चैनपुर समेत दर्जनों गांवों में सर्च अभियान चलाया.

  नक्सलियों को लगी भनक, पुलिस खाली हाथ

सीआरपीएफ को नक्सली कृष्णा हांसदा के पूरे दस्ते के साथ पारसनाथ पहाड़ की तलहटी के गांव में कैंप करने की सूचना मिली थी. इसके बाद पूरी तैयारी के साथ पुलिस तथा सीआरपीएफ ने उक्त इलाके में अभियान चलाया. इस अभियान की भनक नक्सलियों को मिल गई, जिस कारण सीआरपीएफ को सफलता नहीं मिल सकी.

  पारसनाथ की तलहटी है सेफ जोन

नक्सलियों पर लगाम लगाने के लिए सीआरपीएफ तथा पुलिस लगातार नक्सल इलाके में सर्च अभियान चला रही है. पारसनाथ पहाड़ की तलहटी में बसे गांव नक्सलियों के लिए सेफ जोन माने जाते हैं. अक्सर नक्सली संगठन इस इलाके में सक्रिय रहते हैं और योजना बनाकर घटना को अंजाम देते हैं. सर्च अभियान में सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर वासुदेव कुमार, तोपचांची थानेदार सुरेश मुंडा, एएसआई देवीलाल समेत दर्जनों अधिकारी और जवान शामिल थे. यह भी पढ़ें : [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp