Search

क्रूड ऑयल 7.34 डॉलर हुआ सस्ता, अगर कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम घटाती तो 8 रु. तक सस्ते हो जाते ईंधन

LagatarDesk :  अंतरराष्ट्रीय बाजार में दिसंबर महीने में कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट आयी है. कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. दिसंबर में कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट आयी. नवंबर में क्रूड ऑयल की कीमत 80.64 डॉलर चल रही थी. जो दिसंबर में घटकर 73.30 डॉलर प्रति बैरल हो गयी. इसके बाद भी सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं घटाये.  वहीं बुधवार को भी WTI Crude की कीमत में 0.21 फीसदी की गिरावट आयी. जिसके बाद इसकी कीमत 76.83 डॉलर पर पहुंच गयी हैं. दूसरी तरफ Brent Crude की कीमत भी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 79.80 डॉलर हो गयी हैं.

लोगों को राहत देने के बजाये सरकारी कंपनियां बढ़ा रही बोझ

कच्चे तेल के दाम लगातार घट रहे हैं. इसके बावजूद भी सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं घटा रहे हैं. लोगों को राहत देने के बजाये सरकारी कंपनियां मुनाफाखोरी में जुट गयी. जिसका असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है. कच्चे तेल के दाम जिस हिसाब से घट रहे हैं अगर तेल कंपनियां उसी तरह पेट्रोल-डीजल के दाम घटातीं. तो पेट्रोल 8 और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाता. इसे भी पढ़े : रिम्स">https://lagatar.in/a-corona-patient-treated-in-rims-died-while-a-corona-infected-teenager-escaped-from-the-hospital/">रिम्स

में इलाजरत एक कोरोना मरीज की मौत, वहीं एक कोरोना संक्रमित किशोरी अस्पताल से हुई फरार

3.33 डॉलर महंगा कच्चा तेल तो पेट्रोल 3.85 रुपये हुआ महंगा

बता दें कि अगस्त में कच्चा तेल 3.74 डॉलर प्रति बैरल सस्ता हुआ था. तब कंपनियों ने पेट्रोल के दाम सिर्फ 65 पैसे घटाये थे. वहीं  सितंबर में कच्चा तेल 3.33 डॉलर प्रति बैरल महंगा हुआ तो कंपनियों ने पेट्रोल 3.85 रुपये महंगा कर दिया. नवंबर में कच्चे तेल की कीमतों में थोड़ी कमी आयी. लेकिन इसके बावजूद भी पेट्रोल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये. आखिरी बार पेट्रोल के दाम 5 सितंबर को कम हुए थे, वो भी मात्र 15 पैसे . इसे भी पढ़े : आय">https://lagatar.in/disproportionate-assets-case-cbi-files-chargesheet-against-khadi-official-sunil-kumar/">आय

से अधिक संपत्ति मामला : CBI ने खादी के पदाधिकारी सुनील कुमार के खिलाफ दायर की चार्जशीट

केंद्र और राज्य सरकार के फैसले से आम जनता को थोड़ी राहत

मालूम हो कि केंद्र सरकार ने आम जनता को दिवाली से एक दिन पहले तोहफा दिया था. सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी. जिसके बाद कई राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर वैट में कटौती की. इससे आम जनता को महंगे पेट्रोल-डीजल से थोड़ी राहत तो मिली. लेकिन अभी भी लोग पेट्रोल-डीजल की रिकॉर्ड कीमत से परेशान हैं. इसे भी पढ़े : बिग">https://lagatar.in/corona-also-knocked-at-big-bs-house-a-staff-corona-positive-in-jalsa/">बिग

बी के घर भी कोरोना ने दी दस्तक, जलसा में एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp