Search

कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट, 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंचा क्रूड ऑयल

LagatarDesk : रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण कच्चे तेल के दाम 139 डॉलर प्रति बैरल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी थी. लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता और शांति बहाली के प्रयासों के बीच ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में नरमी आ रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बुधवार को घटकर 100.88 डॉलर प्रति बैरल हो गयी.

सरकारी तेल कंपनियों पर कम हुआ दबाव

oilprice.com के मुताबिक, बुधवार यानी 16 मार्च को डब्लूटीआई क्रूड की कीमतें 96.85 डॉलर और ब्रेंट क्रूड की 100.5 डॉलर पर पहुंच गयी है. कच्चे तेल के दाम घटने ने ना सिर्फ सरकारी तेल कंपनियों को राहत मिली है. बल्कि आम जनता के लिए भी राहत भरी खबर है. क्योंकि कच्चे तेल के दाम बढ़ने से दुनियाभर में महंगाई बढ़ रही है. इसे भी पढ़े : प्रशांत">https://lagatar.in/prashant-kishors-assessment-no-matter-how-charismatic-you-are-if-you-wake-up-2-3-months-earlier-bjp-will-not-lose/">प्रशांत

किशोर का आकलन,आप कितने भी करिश्माई नेता क्यों न हों, अगर आप 2-3 माह पहले जागेंगे, तो भाजपा नहीं हारेगी

कई चीजों में कच्चा माल के रूप में होता कच्चे तेल का इस्तेमाल

मालूम हो कि कच्चे तेल से केवल पेट्रोल-डीजल नहीं बनाये जाते हैं. बल्कि इससे कई चीजें बनाई जाती है. कई चीजों को बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में कच्चे तेल का ही इस्तेमाल होता है. ऐसे में कच्चे तेल की कीमतें घटना दुनियाभर के लिए राहत की खबर है. इसे भी पढ़े : हरे">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-on-the-green-mark-sensex-rose-by-826-points-buying-in-banking-stocks/">हरे

निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 826 अंकों की तेजी, बैंकिंग शेयरों में लिवाली

इंडियन ऑयल कॉर्प ने रूस से खरीदा 30 लाख बैरल कच्चा तेल

दूसरी तरफ कच्चे तेल के दाम में बढ़ोत्तरी के खिलाफ भारत ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. देश की शीर्ष रिफाइनर इंडियन ऑयल कॉर्प ने रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार रूस से 30 लाख बैरल रूसी युराल की खरीदारी की. कच्चे तेल की यह खेप मई में भारत को मिलेगी.

चुनावी नतीजे आने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं

बता दें कि देशभर में करीब 131 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कच्चे माल की लागत में 60 फीसदी से अधिक के उछाल के बावजूद कीमतें जस-की-तस हैं. आखिरी बार 4 नवंबर 2021 को तेल की कीमतों में बदलाव किया गया था. उसके बाद से लेकर अब तक पेट्रोल-डीजल के भाव में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. जबकि इस दौरान देश के 5 राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद नतीजे भी आ गये. लेकिन चुनावी नतीजे आये हुए 6 दिन बीत चुके हैं . इसे भी पढ़े : आज">https://lagatar.in/today-the-meeting-of-the-leaders-of-the-g23-group-at-kapil-sibals-house-was-said-gandhi-family-should-leave-the-leadership/">आज

कपिल सिब्बल के घर G23 समूह के नेताओं की बैठक, कहा था, गांधी परिवार नेतृत्व छोड़ दे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp