Search

कच्चे तेल के दाम में गिरावट, फिर भी 7 दिनों में 4.80 रुपये महंगे हुए पेट्रोल-डीजल

LagatarDesk : आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है. सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम तो पहले ही बढ़ा दिये हैं. अब हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटने के बाद भी कंपनियों ने तेल के दाम इजाफा किया है. आज पेट्रोल 80 पैसे और डीजल 70 पैसे महंगे हुए हैं.

मुंबई में पेट्रोल 115 रुपये के पार

लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 100.21 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. डीजल की कीमत 91.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी है. मुंबई में पेट्रोल 115.04 और डीजल 99.25 रुपये बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 109.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.62 रुपये प्रति लीटर पर आ गयी है. चेन्नई में पेट्रोल 105.94 रुपये और डीजल 96 रुपये बिक रहा है. इसे भी पढ़े : रिम्स">https://lagatar.in/rims-got-genome-sequencing-machine-genetic-research-can-be-done/">रिम्स

को मिली जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन, अब हो सकेगा अनुवांशिक शोध

7 दिनों में पेट्रोल-डीजल 4.80 पैसे हुए महंगे

बता दें कि पिछले आठ दिनों में 7 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं. 7 दिनों में पेट्रोल 4.80 पैसे और डीजल 4.80 पैसे महंगा हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ने 22 मार्च और 23 मार्च को लगातार दो दिन तेल की कीमत में 80-80 पैसे बढ़ाये थे. वहीं 24 मार्च को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. लेकिन इसके बाद से तेल की कीमत बढ़ाये जाने का सिलसिला लगातार जारी है. जिसके चलते देशभर में तेल की कीमत आसमान छू रही है. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-29-mar-disproportionate-assets-case-punishment-of-bandhu-tirkey-hc-order-in-the-appointment-of-excise-constable-division-of-portfolios-among-ministers-in-up/">सुबह

की न्यूज डायरी।।29 MAR।।आय से अधिक संपति मामलाः बंधु तिर्की को सजा।।एक्साइज कांस्टेबल नियुक्ति में HC का आदेश।।UP में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा।।इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल के दाम में उबाल देखने को मिल रहा था. हालांकि अब इसमें थोड़ी नरमी देखने को मिल रही है. आज डब्लूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 104.5 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 1.81 फीसदी टूटकर 110.7 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp