LagatarDesk : सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं घटाये. केंद्र सरकार ने दिवाली के एक दिन पहले पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया था. गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आयी है. अमेरिका में क्रूड इनवेंट्री के बढ़ने के कारण कच्चे तेल के दाम घटे है. इसके बावजूद आज यानी 11 नवंबर को पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं हुए हैं.
कच्चे तेल के दाम का कारोबारियों और आम लोगों पर पड़ता है असर
आपको बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में डबल्यू क्रूड ऑयल की कीमत 81.51 डॉलर हो गयी है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑल के दाम 82.83 डॉलर चल रहे हैं. मालूम हो कि कच्चे तेल से पेट्रोल-डीज़ल और अन्य ईंधन बनते हैं. जिसका इस्तेमाल कार-बाइक के अलावा इंडस्ट्री में किया जाता है. इसलिए अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता/महंगा होने से आम लोगों और कारोबारियों पर सीधा असर पड़ता है.
इसे भी पढ़े : पटना : सीएम नीतीश कुमार ने सूर्य को दिया अर्घ्य, कहा- घाटों को देखकर मन बहुत प्रसन्न है
अभी भी श्रीगंगानगर पेट्रोल 114 के पार
HPCL की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल के दाम 104.01 पर स्थिर है. इसी तरह डीजल के दाम 86.71 रुपये पर स्थिर है. मुंबई पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये हो गया है. चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर हो गया है. श्रीगंगानगर पेट्रोल 114.01 रुपये और डीजल 98.39 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
इसे भी पढ़े : जल्द बंद होगा टीवी का सबसे कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 15!
कच्चे तेल के दाम पर निर्भर करता है पेट्रोल-डीजल के दाम
मालूम हो कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें कच्चे तेल के दाम, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल के भाव और भारतीय रुपये की चाल पर निर्भर करते हैं. अगर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आती है. तो भारतीय कंपनियों को कच्चा तेल खरीदने के लिए ज्यादा अमेरिकी डॉलर खर्च करने होंगे.
इसे भी पढ़े : सीएम खट्टर ने की घोषणा, अगले साल छठ पूजा में हरियाणा में रहेगी सरकारी छुट्टी
हर दिन सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नये रेट्स लागू हो जाती है. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य छोटे टैक्स जोड़ने के बाद इसके दाम लगभग दोगुना हो जाते हैं. देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC हर दिन सुबह 6 बजे नये रेट जारी करती है. आप वेबसाइट पर जाकर दाम पता कर सकते हैं. या फिर आप 9224992249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा.
इसे भी पढ़े : उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व, पारण कर व्रतियों ने तोड़ा व्रत