एक रात और एनसीबी की कस्टडी में रह सकते हैं आर्यन
रिपोट्स की मानें तो आर्यन खान को एक रात और एनसीबी की कस्टडी में रह सकते हैं. कोर्ट में पेशी के बाद एनसीबी की टीम आज दोबारा आर्यन की कस्टडी की मांग करेगी. बता दें कि एनसीबी की टीम ने बीती रात कई जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एनसीबी को कुछ ऐसे लिंक मिले जिससे जुड़ी जानकारी और पूछताछ आर्यन से करनी है. इसे भी पढ़े : कुएं">https://lagatar.in/womans-body-recovered-from-well-in-laws-absconding-police-engaged-in-investigation/">कुएंसे महिला का शव बरामद, ससुराल वाले फरार, छानबीन में जुटी पुलिस
शाहरुख ने आर्यन से 2 मिनट के लिए फोन पर की बात
खबरों की मानें एनसीबी द्वारा पूछताछ के दौरान आर्यन टूट गये. वे अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख पाये और रोना लगे. सूत्रों के मुताबिक, कानूनी प्रकिया के तहत एनसीबी ने अपने लैंडलाइन फोन आर्यन को 2 मिनट के लिए शाहरुख खान से बात करवाई है. बता दें कि एनसीबी ने ड्रग्स पार्टी वाली शिप पर सोमवार की सुबह 6 बजे एक बार फिर से छापा मारा. एनसीबी क्रू के लोगों से पूछताछ कर रही है.एनसीबी एक संदिग्ध को कर सकती है कोर्ट में पेश
बता दें कि रविवार को देर शाम कोर्ट ने आर्यन खान सहित तीन लोगों को एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया था. एनसीबी ने इस मामले में एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिसे आज गिरफ्तार किया जा सकता है. एनसीबी उसे कोर्ट में भी पेश कर सकती है. इसे भी पढ़े : कैट">https://lagatar.in/cait-urges-pm-modi-to-intervene-on-e-commerce-irregularities/">कैटने ई-कॉमर्स अनियमितताओं के मुद्दे पर पीएम मोदी से हस्तक्षेप का किया आग्रह
शाहरुख के ऊपर टूट पड़ा मुसीबतों का पहाड़
आर्यन खान ड्रग्स मामले में बुरी तरह फंस चुके हैं. इस खबर के बाद शाहरुख खान के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. किंग खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री का सपोर्ट मिल रहा है. इसे भी पढ़े : दिसंबर">https://lagatar.in/elon-musk-will-start-broadband-service-in-india-in-december-2022-may-give-tough-competition-to-airtel-and-jio/">दिसंबर2022 में भारत में ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करेंगे एलन मस्क, एयरटेल और जियो को दे सकते हैं कड़ी टक्कर [wpse_comments_template]
Leave a Comment