विधायक मुख्तार अंसारी को लाने यूपी पुलिस के 150 जवान पंजाब पहुंचे
Bitcoin के कारण Crypto के मार्केट वैल्यूएशन में उछाल
Crypto Currencies के मार्केट वैल्यूएशन में उछाल में सबसे अहम भूमिका Bitcoin की है. Crypto Currencies के अंतर्गत बहुत सारी कंरेसी आती है. इसमें Bitcoin काफी प्रचलित है.मार्च महीने में Bitcoin की कीमत ऑल टाइम रिकॉर्ड पर
Bitcoin का मार्केट कैप पिछले एक सप्ताह से 1 लाख करोड़ डॉलर के पार है. फिलहाल Bitcoin की कीमत 58,891 डॉलर के करीब है. Bitcoin में लगभग 14 फीसदी का उछाल है. वहीं मार्च महीने में Bitcoin की कीमत लगभग 61,000 डॉलर के पर पहुंच गयी थी. एक्सपर्ट का ऐसा मानना है कि जब तक ">https://navbharattimes.indiatimes.com/topics/%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%9F%E0%A4%95%E0%A5%89%E0%A4%87%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%95%E0%A5%80%E0%A4%AE%E0%A4%A4">Bitcoin की कीमत 53,000 डॉलर के पार रहेगी, तब तक इसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ डॉलर के स्तर पर रहेगा. इसे भी पढ़े :उत्तराखंड">https://english.lagatar.in/uttarakhand-fire-in-the-forests-uncontrollable-the-government-asked-for-help-from-the-center/45903/">उत्तराखंड
: जंगलों में लगी आग हुई बेकाबू, सरकार ने केंद्र से मांगी मदद
Ethereum का मार्केट कैप 244 अरब डॉलर
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी मार्केट वैल्यूएशन के हिसाब से Ethereum है. इसकी कीमत 2,103 डॉलर के करीब है. Ethereum की कीमतों में लगभग 1.3 फीसदी का उछाल आया है. सोमवार को Eth का मार्केट कैप 244 अरब डॉलर था. वहीं पिछले हफ्ते शुक्रवार को यह 2,144.99 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी थी. इसे भी पढ़े :हरे">https://english.lagatar.in/stock-market-opens-on-green-mark-sensex-rises-300-points-nifty-crosses-14700/45925/">हरेनिशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक मजबूत, निफ्टी 14700 के पार
क्रिप्टोकरेंसी है एक डिजिटल करेंसी
क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल करेंसी है. यह न्यू करेंसी सिस्टम पर चलता है. यह ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित है. इसे सरकार या किसी संस्थान द्वारा रेगुलेट नहीं किया जाता. इस करेंसी में कोडिंग तकनीक का इस्तेमाल होता है. इस तकनीक के जरिए करेंसी के ट्रांजेक्शन का पूरा लेखा-जोखा होता है, जिससे इसे हैक करना बहुत मुश्किल है. यही वजह है कि क्रिप्टोकरेंसी में धोखाधड़ी की संभावना बहुत कम होती है.2009 में Bitcoin के रुप में शूुरू हुई थी क्रिप्टोकरेंसी की शरुआत
क्रिप्टो करेंसी की शुरुआत 2009 में Bitcoin के रुप में हुई थी. इसे जापान के संतोषी नाकमोतो नाम के एक इंजीनियर ने बनाया था. शुरुआत में क्रिप्टो करेंसी उतनी प्रचलित नहीं थी. लेकिन धीरे-धीरे यह काफी प्रचलित हो गयी. 2009 से लेकर वर्तमान समय तक लगभग 1000 प्रकार की क्रिप्टो करेंसी बाजार में मौजूद हैं, जो पियर टू पियर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के रूप में कार्य करती है. https://english.lagatar.in/read-10-am-in-the-morning-10-news-of-today-evm-found-in-the-house-of-which-leader-in-west-bengal-voting-in-five-states-bjp-foundation-day-and-weather-conditions/45915/https://english.lagatar.in/fiber-is-the-best-source-of-protein-chia-seed-know-its-benefits/45906/
https://english.lagatar.in/byjus-acquires-akash-educational-services-for-rs-7300-crore/45911/
https://english.lagatar.in/evm-found-in-tmc-leaders-house-sector-officer-suspended-bjp-workers-mother-beaten-to-death-allegations-on-tmc/45907/
https://english.lagatar.in/todays-horoscope-aries-people-will-get-relief-from-their-worries/45897/
Leave a Comment