Search

क्रिप्टो मार्केट कैप 5.01 फीसदी उछला, Avalanche में 14.39 फीसदी की तेजी, Cardano भी 12.45% चढ़ा

LagatarDesk : क्रिप्टो मार्केट में पिछले कुछ दिनों से मामूली बढ़त देखने को मिल रही थी. हालांकि आज क्रिप्टो मार्केट में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. इसके मार्केट कैप में 5.01 फीसदी यानी 95 बिलियन का उछाल नजर आ रहा है. जिसके बाद मार्केट कैप बढ़कर 1.9 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. (बिजनेस">https://lagatar.in/category/business/">बिजनेस

की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
)

24 घंटे में बिटकॉइन 4.58 फीसदी उछला

आज Bitcoin, Ethereum, , BNB, XRP , Solana, Terra, Cardano, Avalanche, Polkadot, Shiba Inu और Dogecoin में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि Tether में मामूली गिरावट नजर आ रही है. पिछले 24 घंटे में बिटकॉइन में 4.58 फीसदी का उछाल आया है. इसकी कीमत बढ़कर 39731 डॉलर हो गयी है. एक सप्ताह में इसमें 1.26 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है. इसे भी पढ़े : भारी">https://lagatar.in/stock-market-recovers-after-heavy-fall-sensex-rises-by-475-points-nifty-crosses-16800/">भारी

गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 475 अंकों की तेजी, निफ्टी 16800 के पार

2944.10 डॉलर पर ट्रेड कर रहा Ethereum

Ethereum की बात करें तो यह 5.25 फीसदी की तेजी के साथ 2944.10 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. सात दिनों में इस करेंसी में 1.91 फीसदी की मजबूती आयी है. BNB में आज 4.60 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. इसकी कीमत 403 डॉलर हो गयी है. एक सप्ताह में इसमें 2.99 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. इसे भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/earthquake-shook-the-earth-in-jammu-and-kashmir-measured-5-3-on-the-richter-scale/">जम्मू-कश्मीर

में भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गयी तीव्रता

24 घंटे में 9.43 फीसदी चढ़ा Solana

बीते 24 घंटे में XRP में 6.41 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. इसकी कीमत 0.6507 डॉलर पर पहुंच गयी है. हालांकि सात दिनों में इसमें 0.32 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. Solana की बात करें तो पिछले 24 घंटे में इसमें 9.43 फीसदी की बढ़त है. इसकी कीमत 94.16 डॉलर पर पहुंच गयी है. लेकिन सात दिनों में इसमें 4.32 फीसदी की गिरावट आयी है. इसे भी पढ़े : नहीं">https://lagatar.in/the-show-koffee-with-karan-will-not-stop-the-seventh-season-will-premiere-on-disney-hotstar/">नहीं

बंद होगा ‘कॉफी विद करण’ शो, Disney+Hotstar पर प्रीमियर होगा सातवां सीजन

12.45 फीसदी उछलकर Cardano 0.8793 डॉलर पर पहुंचा

Terra की बात करें तो यह 4.29 फीसदी उछलकर 86.92 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि एक सप्ताह में यह 2.54 फीसदी लुढ़का है. वहीं पिछले 24 घंटे में Cardano 12.45 फीसदी उछलकर 0.8793 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. एक सप्ताह में इसमें 4.47 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है.

Avalanche में सबसे अधिक 14.39 फीसदी की बढ़त

Avalanche में आज 14.39 फीसदी की मजबूती आयी है. इसकी कीमत 68.65 डॉलर हो गयी है. हालांकि सात दिनों में इसमें 1.76 फीसदी की गिरावट आयी है. बीते 24 घंटे में Polkadot 8.49 फीसदी की तेजी के साथ 18.73 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. लेकिन सात दिनों में यह 3.56 फीसदी लुढ़का है. इसे भी पढ़े : पटियाला">https://lagatar.in/patiala-60-students-of-national-law-university-corona-positive-hostel-evacuated/">पटियाला

: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के 60 छात्र कोरोना पॉजिटिव, खाली कराया गया हॉस्टल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment