Search

DGGI के रडार पर देश की क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कंपनियां, छापा मारे जाने की खबर, टैक्स चोरी का अंदेशा

LagatarDesk :    क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज WazirX के बाद  गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) के  रडार पर प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी सर्विस प्रोवाइडर्स  भी आ गये हैं.  जानकारी के अनुसार  DGGI के अधिकारियों ने देशभर के प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी सर्विस प्रोवाइडर्स के दफ्तरों में छापेमारी की है.

क्रिप्टो सर्विस प्रोवाइडर्स ने बड़े पैमाने पर की टैक्स की चोरी

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, WazirX की तरह ही अन्य क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ने बड़े पैमाने पर कर चोरी की है.  डीजीजीआई ने बड़े पैमाने पर कर चोरी का पता लगाया है. DGGI के अधिकारियों ने क्रिप्टो एक्सचेंज ऑफिस पर सर्च के दौरान टैक्स की चोरी का पता लगाया है. इसे भी पढ़े : ब्लड">https://lagatar.in/such-a-passion-for-blood-donation-blood-reached-the-capital-of-17-states-randeep-batta-who-donated-blood-for-the-144th-time-became-emotional-in-rims/">ब्लड

डोनेशन का ऐसा जुनून : 17 राज्यों की राजधानी पहुंच कर दिया खून, 144वीं बार रक्तदान करने वाले रणदीप बत्ता रिम्स में हुए भावुक

WazirX पर टैक्स चोरी को लेकर 49.20 करोड़ का जुर्माना

मालूम हो कि इससे पहले DGGI के अधिकारियों ने WazirX पर जुर्माना ठोका था. WazirX  द्वारा लंबे समय से जीएसटी की चोरी की जा रही थी. सर्च अभियान के दौरान करोड़ों की टैक्स की चोरी का खुलासा हुआ है. जिसके बाद DGGI ने WazirX पर 49.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इसे भी पढ़े : फिल्म">https://lagatar.in/film-jersey-actress-mrunal-thakur-corona-positive-isolated-herself/">फिल्म

जर्सी की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर कोरोना पॉजिटिव,  खुद को किया आइसोलेट

24 घंटे खुले रहते हैं क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज

देश में बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टो करेंसी को खरीदना और बेचना काफी आसान है. सबसे खास बात यह है कि क्रिप्टो मार्केट 24 घंटे खुले रहते हैं. इसके जरिए क्रिप्टो करेंसी को खरीदने और बेचने की प्रक्रिया भी काफी आसान है. इसे भी पढ़े : किसान">https://lagatar.in/kisan-nidhi-yojana-pm-modi-transferred-more-than-20000-crores-to-farmers-accounts/">किसान

निधि योजना  : पीएम मोदी ने किसानों के खातों में 20,000 करोड़ से अधिक की रकम ट्रांसफर की [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp