Mumbai : सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर लगे क्रिप्टोकरेंसी स्कैम के आरोपों पर बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा कि सुप्रिया सुले के 4 ऑडियो सामने आये हैं. आज सुप्रिया सुले कह रही हैं कि ये AI जनरेट किया गया है, ये मेरी आवाज नहीं है जबकि उनका अपना भाई(अजीत पवार)कह रहा है कि यह उनकी(सुले) आवाज है.
#WATCH | Delhi: On allegations against Supriya Sule and Nana Patole, BJP MP Sambit Patra says, “…There are 4 such audios of Supriya Sule… Today Supriya Sule is saying that this is AI generated, this is not my voice whereas her own brother is saying that this is her voice. So… pic.twitter.com/cRxDJe9GI5
— ANI (@ANI) November 20, 2024
VIDEO | “I have already lodged a cyber complaint. I have sent a defamation notice to Shri (Sudhanshu) Trivedi and he has asked me five questions… I am happy to answer all five, at a place of his choice, time of his choice, at a forum he chooses,” says NCP (SP) working president… pic.twitter.com/ATznZ99dPo
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2024
“Need cash in exchange of bitcoins…You need not to worry about inquiry… We will handle it when we come to power…”
NCP (Sharad Pawar) leader Supriya Sule to Gaurav Mehta, the employee of audit firm Sarathi Associates.
(3 voice notes) pic.twitter.com/Pulphd6Oki
— BJP (@BJP4India) November 19, 2024
“We had made 4 crypto wallets under the names of Patil and Ghode (Patil’s colleague) and the transactions were done from these wallets. If any investigation occurs, it can be attributed to those two individuals (Patil and Ghode). No one can trace it back to us…”
Gaurav Mehta,… pic.twitter.com/Whi6lYaZiL
— BJP (@BJP4India) November 19, 2024
संबित पात्रा ने कहा, साफ तौर पर हम सुन सकते हैं कि सुप्रिया सुले क्या निर्देश दे रही हैं और सिर्फ सुप्रिया सुले ही नहीं, आप नाना पटोले को भी देख सकते हैं कि वह किस तरह से कमिश्नर अमिताभ गुप्ता को निर्देश दे रहे हैं…चैट में. कहा कि सुप्रिया सुले और नाना पटोले के अलावा इस देश में लूट और भ्रष्टाचार के खेल में अगर कोई सबसे बड़ा खिलाड़ी है, तो वह सोनिया जी और राहुल जी हैं जिस तरह से कथित तौर पर ये चीजें हो रही हैं और इसमें करोड़ों रुपये शामिल हैं, 235 करोड़ रुपये जो हम सुन रहे हैं.
हम चाहते हैं कि राहुल जी इस पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करें
संबित पात्रा ने कहा, हम चाहते हैं कि राहुल जी इस पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और अपनी तरफ से स्पष्टीकरण भी दें कि क्या निर्देश नहीं दिये गये थे नाना पटोले को? सुप्रिया सुले को? हिदायत दी जा रही है कि मेरे साथ गेम मत खेलो, मुझे तुरंत पैसों की जरूरत है. और ये 235 करोड़ रुपये का लेन-देन दुबई से हो रहा है, इसके पीछे की हकीकत क्या है?
मुंबई भाजपा अध्यक्ष और बांद्रा वेस्ट के विधायक आशीष शेलार ने भी पूर्व आईपीएस अधिकारी द्वारा सुप्रिया सुले पर लगाये गये क्रिप्टोकरेंसी स्कैम के आरोपों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह एक बहुत गंभीर मुद्दा है, यदि कोई पूर्व आईपीएस अधिकारी नाना पटोले और सुप्रिया सुले का नाम लेकर आरोप लगा रहा है, तो इसका स्पष्टीकरण एनसीपी यानी नेशनल करप्ट पार्टी को देना होगा.
कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में शामिल हैं : पाटिल
बता दें कि पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्र नाथ पाटिल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में शामिल हैं. उन्होंने दोनों नेताओं पर चुनाव प्रचार के लिए बिटकॉइन हेरफेर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
पूर्व आईपीएस अधिकारी ने यह भी कहा कि क्रिप्टोकरेंसी डीलिंग से प्राप्त नकदी का उपयोग महाराष्ट्र में वर्तमान चुनाव अभियान में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान भी इसी तरह की हेराफेरी की गयी.
सुप्रिया सुले ने कहा, ऑडियो क्लिप में उनकी आवाज नहीं
सुप्रिया सुले ने अपने परिवार के साथ रिमांड होम पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद पत्रकारों के समक्ष करते बिटक्वाइन से जुड़े विवाद पर सफाई दी. सुप्रिया ने कहा कि मीडिया में चल रही ऑडियो क्लिप में उनकी आवाज नहीं है उसे चेक करवा लिया जाये. सुप्रिया ने कहा कि उन्होंने साइबर क्राइम में कम्प्लेन कर दी है. सुप्रिया ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता ने PC की, मुझे कई लोगों ने फोन किया, मैंने सुधांशु त्रिवेदी के खिलाफ क्रिमिनल मानहानि का नोटिस दिया है. जान लें कि भाजपा ने सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर बिटक्वाइन ट्रांजेक्शन का आरोप लगाया है.
अजित पवार ने कहा, ये सुप्रिया सुले और नाना पटोले की आवाज
बिटकॉइन विवाद पर अजित पवार ने कहा है मैं पटोले को कई सालों से जानता हूं. वे स्पीकर थे और मैं उनकी आवाज पहचान सकता हूं. लेकिन मैं कुछ स्पष्ट नहीं कह सकता हूं. क्योंकि कुछ लोग आवाज की नकल भी करते हैं. लेकिन जहां तक इस ऑडियो क्लिप में मौजूद आवाज का सवाल है ये सुप्रिया सुले और नाना पटोले की आवाज है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होगी.
शरद पवार ने सुप्रिया सुले पर लगे आरोपों पर कहा कि जिस व्यक्ति ने आरोप लगाए हैं, वह कई महीनों तक जेल में रहा और उस व्यक्ति को साथ लेकर झूठे आरोप लगाना, ऐसा सिर्फ भाजपा ही कर सकती है.