प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में लगातार आ रही गिरावट
आपको बता दें कि आज यानी शनिवार को Bitcoin, Ethereum, Binance Coin, Thether, Solana , Cardano, XRP, Dogecoin, Shibainu, Terra, Polkadot और Avalanche में गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि कुछ क्रिप्टोकरेंसी में तेजी देखने को मिल रही है. द क्रिप्टो एप के अनुसार, पिछले 24 घंटे में Bitcoin में 2.05 फीसदी की गिरावट के साथ 63948 डॉलर पर ट्रेड कर रही है. एक घंटे में इसमें 0.12 फीसदी की मामूली गिरावट आयी है. हालांकि पिछले 7 दिनों में इसमें 4.47 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. इसे भी पढ़े : युवक-युवती">https://lagatar.in/dead-body-thrown-after-killing-a-young-woman-there-was-a-fear-of-love-affair/">युवक-युवतीकी हत्या कर फेंका शव, प्रेम प्रसंग की थी आशंका
7 दिनों में Shiba में 18.26 फीसदी की आयी गिरावट
Shibainu की बात करें तो पिछले 24 घंटे में इसमें 5.34 फीसदी की गिरावट आयी है. फिलहाल Shiba की कीमत 0.0000514 डॉलर हो गयी है. पिछले 1 घंटे में यह 0.45 फीसदी लुढ़का है. वहीं एक सप्ताह में Shiba में 18.26 फीसदी की गिरावट आयी है.Ethereum में 3.05 फीसदी की आयी गिरावट
Ethereum की बात करें तो इसमें 3.05 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. फिलहाल इसकी कीमत 4647.55 डॉलर है. पिछले एक घंटे में Ether में 0.22 फीसदी की गिरावट आयी है. वहीं 7 दिनों में इसमें 1.36 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. Solana की बात करें तो इसमें 0.02 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. 24 घंटे में Solana 3.23 फीसदी और 7 दिनों 4.72 फीसदी टूटा है. इसे भी पढ़े : अक्टूबर">https://lagatar.in/retail-inflation-was-4-point-48-percent-in-october-inflation-rate-increased-due-to-increase-in-food-prices/">अक्टूबरमें 4.48 फीसदी रही खुदरा महंगाई दर , खाद्य पदार्थों के दामों में वृद्धि के कारण बढ़ा इंफ्लेशन रेट
1.21 फीसदी की गिरावट के साथ 627.09 डॉलर हुई Binance Coin की कीमत
पिछले 24 घंटे में Binance Coin में 1.21 फीसदी की गिरावट आयी है. वहीं एक घंटे में Binance 0.10 फीसदी लुढ़का है. हालांकि 7 दिनों में इसमें 3.24 फीसदी का उछाल आया है. फिलहाल इसकी कीमत 627.09 डॉलर हो गयी है. पिछले 24 घंटे में Thether 0.30 फीसदी और 1 घंटे में 0.32 फीसदी की गिरावट आयी है. Thether की कीमत घटकर 1 डॉलर पहुंच गयी है. पिछले 7 दिनों में भी इसमें 0.40 फीसदी की मामूली गिरावट आयी है. Thether की एक ऐसी क्रिप्टोकरेंसी है जिसमें हमेशा मामूली बढ़त और तेजी देखने को मिलती है. साथ ही इसकी कीमत 1 डॉलर के करीब होती है.XRP भी 3.48 फीसदी लुढ़का
शुक्रवार को अन्य क्रिप्टोकरेंसी में भी गिरावट देखने को मिल रही है. Cardano की कीमत 2.19 फीसदी की गिरावट के साथ 2.05 डॉलर हो गयी है. पिछले 1 घंटे में इसमें 0.13 फीसदी और 7 दिनों में 3.35 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. XRP की बात करें तो यह 3.48 फीसदी की गिरावट के साथ 1.18 डॉलर पर ट्रेड कर रही है. हालांकि पिछले 7 दिनों में XRP में 1.44 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसे भी पढ़े : नवंबर">https://lagatar.in/the-countrys-treasury-decreased-by-1-point-145-billion-in-the-month-of-november-gold-reserves-and-fca-also-declined/">नवंबरमाह में 1.145 अरब डॉलर घटा देश का खजाना, गोल्ड रिजर्व और एफसीए में भी आयी गिरावट
3.24 फीसदी टूटकर 45.79 डॉलर पहुंची Polkadot की कीमत
वहीं Polkadot 3.24 फीसदी टूटकर 45.79 डॉलर पर पहुंच गयी है. पिछले एक सप्ताह में Polkadot 12 फीसदी टूटा है. Terra की बात करें तो इसमें 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 49.45 डॉलर पर पहुंच गया है. वहीं 1 घंटे में 0.48 फीसदी और 7 दिनों में इसमें 1.28 फीसदी की गिरावट आयी है. इसे भी पढ़े : सरायकेला">https://lagatar.in/herd-of-elephants-ruining-crops-in-seraikela-and-sini-villagers-upset/">सरायकेलाव सीनी में हाथियों का झुंड फसलों को कर रहा बर्बाद, ग्रामीण परेशान [wpse_comments_template]
Leave a Comment