Search

सभी मोहल्ला क्लीनिकों में चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराएं सीएसः सरयू राय

-विधायक ने सिविल सर्जन को लिखा पत्र Jamshedpur: विधायक सरयू राय ने पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन को पत्र लिखा है. जिसमें वेंटिलेटरयुक्त एंबुलेंस, अटल क्लीनिक में विद्युत एवं पेयजल कनेक्शन, सभी मोहल्ला क्लीनिकों में चिकित्सा संबंधी सामग्री एवं उपकरण उपलब्ध कराने और मोहल्ला क्लीनिकों की टाइमिंग दोपहर दो बजे तक करने की बात कही है. यह पत्र स्वास्थ्य सुविधा प्रतिनिधि नीरज सिंह ने सिविल सर्जन को सौंपा. कहा कि जिन मुद्दों की पत्र में चर्चा की गई है, उसका समाधान करने की जरूरत है. सिविल सर्जन शाहिद पाल ने नीरज सिंह से कहा कि अस्पताल के पास वेंटिलेटरयुक्त एंबुलेंस है, लेकिन सरकार की तरफ से तकनीकी विशेषज्ञ नहीं दिया गया है. जल्द से जल्द तकनीकी विशेषज्ञ उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने कदमा स्थित रानीकुदर अटल क्लीनिक में चल रही बिजली और पानी के कनेक्शन के संबंध में कहा कि जेएनएसी से उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया है. हमलोगो ने जुस्को से बिजली लेने के लिए आवेदन कर दिया है. जुस्को की टीम निरीक्षण कर जल्द ही कनेक्शन दे देगी. सीएस ने नीरज सिंह से कहा कि वह सभी मोहल्ला क्लीनिकों में टीकाकरण और एचआईवी किट की व्यवस्था में लगे हुए हैं. ईएनटी के चिकित्सक उपलब्ध नहीं हैं. इस दिशा में मुख्यालय से आग्रह किया जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि दो हफ्ते में सारी समस्याएं दूर कर ली जाएंगी. इस पर नीरज सिंह ने उनसे कहा कि वह फील्ड में दो हफ्ते के बाद जाएंगे और देखेंगे कि समस्या का समाधान हुआ अथवा नहीं. इस मौके पर नीरज सिंह के साथ अशोक कुमार, संजीव मुखर्जी, सन्नी सिंह, दीपू सिंह आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- पाक">https://lagatar.in/big-attack-on-pak-army-10-soldiers-killed-bla-takes-responsibility/">पाक

सेना पर बड़ा हमला, 10 सैनिक ढेर, BLA ने ली जिम्मेदारी
Follow us on WhatsApp