अपराधी बाइक से निरसा की ओर भाग गए
बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर पांच नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए CSC में प्रवेश किया. हथियार के बल पर लूटपाट करने लगे. इस दौरान भमर ने उनका विरोध किया. अपराधियों के साथ उनकी हाथापाई होने लगी. नाकाम होता देख अपराधियों ने गोली चला दी. गोली भमर के जांघ में लगी. गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग दौड़े. लोगों को आता देख सभी अपराधी बाइक से निरसा की ओर भाग गए. इसे भी पढ़ें- सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-collegium-sent-68-names-to-modi-government-for-appointment-of-judges-in-12-high-courts/">सुप्रीमकोर्ट कॉलेजियम ने 12 हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए 68 नाम मोदी सरकार को भेजे
बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेजा
घटना की सूचना मिलते ही मैथन और गलफरबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और भमर को बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. बता दें कि पिछले एक महीने में जिले में अपराध की घटना में वृद्धि हुई है. दिन के उजाले में भी अपराधी लूट व छिनतई जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस इस घटना की जांच में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें- टोक्यो">https://lagatar.in/tokyo-paralympics-indias-fourth-gold-shuttler-pramod-bhagat-achieved-golden-success-by-defeating-britains-daniel/">टोक्योपैरालिंपिक : भारत के नाम चौथा सोना, शटलर प्रमोद भगत का धमाल, ब्रिटेन के डेनियल को हराकर हासिल की स्वर्णिम सफलता [wpse_comments_template]
Leave a Comment