Search

CSIR-NML : तीन दिवसीय संगोष्ठी में मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग पर हुआ मंथन

Jamshedpur (Anand Mishra) : बर्मामाइंस स्थित सीएसआईआर-एनएमएल में तीन दिवसीय “बिहाइंड द टीचर्स डेस्क-14” (बीटीटीडी-2024) के अंतर्गत सामग्री एवं धातुकर्म अभियांत्रिकी आधारित छात्रों की संगोष्ठी शुक्रवार को समारोहपूर्वक संपन्न हुई. मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग पर आधारित यह तीन दिवसीय छात्र सेमिनार, सीएसआईआर-नेशनल मेटलर्जिकल लेबोरेटरी के सहयोग से भारतीय धातु संस्थान (आईआईएम) के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ. टाटा स्टील लिमिटेड : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर और एकेडमी ऑफ साइंटिफिक एंड इनोवेटिव रिसर्च (एसीएसआईआर) का आज सीएसआईआर-एनएमएल सभागार में संपन्न हुआ. इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आये इंजीनियरिंग कॉलेजों / संस्थानों के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं और वक्ताओं ने हिस्सा लिया. धातुकर्म और सामग्री विज्ञान के क्षेत्र में तीन समानांतर सत्रों में लगभग 57 तकनीकी पेपर प्रस्तुत किए गए. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-bjp-leader-cum-councilor-of-ghatshila-acquitted-in-kidnapping-and-extortion-case/">Ghatshila

: भाजपा नेता सह घाटशिला के पार्षद अपहरण व रंगदारी केस से बरी

डॉ गोपी किशोर मंडल ने फीडबैक सत्र का संचालन किया

आईआईएम जमशेदपुर के सचिव डॉ गोपी किशोर मंडल ने फीडबैक सत्र का संचालन किया. इसमें प्रतिभागियों से कुछ सुझाव प्राप्त हुए. सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक डॉ संदीप घोष चौधरी और आईआईएम जमशेदपुर चैप्टर के अध्यक्ष प्रोफेसर अशोक कुमार ने सभी प्रतिभागी व विजेताओं को बधाई दी. साथ ही विभिन्न संस्थानों और संकायों के छात्रों के साथ नेटवर्किंग के महत्व पर प्रकाश डाला. बीटीटीडी-2024 के सह-संयोजक डॉ प्रेमकुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. उन्होंने बताया कि छात्रों को प्रत्यक्ष अनुभव की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिभागियों के लिए 21 जून, 2024 को टाटा स्टील लिमिटेड, टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट का औद्योगिक दौरा आयोजित किया जाएगा. तकनीकी सत्र में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp