Search

सीएसआईआर 17 नवंबर को मनाएगा प्लैटिनम जयंती

धनबाद : केन्द्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-सिम्फर) प्लैटिनम जयंती वर्ष मना रहा है. पूरे वर्ष संस्थान ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्लैटिनम जयंती व्याख्यान आयोजित किए, जिनमें प्रतिभावान वक्ताओं ने अपने सारगर्भित, ज्ञानवर्धक व्याख्यानों से संस्थान के सदस्यों को लाभान्वित किया. संस्थान के इस प्लैटिनम जयंती वर्ष का समापन समारोह एवं 76वां स्थापना दिवस 17 नवंबर, 2021 को बरवा रोड के सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से मनाया जाएगा. इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस मुख्य अतिथि होंगे. कार्यक्रम में पद्म भूषण, पद्म श्री से सम्मानित डॉ. विजय कुमार सारस्वत, सदस्य, नीति आयोग; पशुपति नाथ सिंह, सांसद धनबाद; डॉ. शेखर चिं. मांडे, महानिदेशक, सीएसआईआर एवं सचिव डीएसआईआर, नई दिल्ली; प्रोफेसर ई. एस. द्वाराकादासा, अध्यक्ष, अनुसंधान परिषद, सीएसआईआर-सिम्फर एवं पूर्व प्रोफेसर, आईआईएससी बैंगलोर विशिष्ट व सम्मानित अतिथियों के रूप में शामिल होंगे. सीएसआईआर-सिम्फर के पूर्व निदेशकों, अनुसंधान परिषद के सदस्यों, सीएसआईआर के सभी सैंतीस (37) प्रयोगशालाओं के निदेशकों; आईआईटी, एनआईटी व अन्य प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों; सरकारी नियामक प्राधिकरण के प्रमुखों; नीति निर्माताओं, खनन और ईंधन क्षेत्र से जुड़े हमारे उद्योग पार्टनरों के प्रतिनिधियों सहित कई गणमान्य व्यक्ति ऑफलाईन व वेब के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस द्वारा बरवा रोड परिसर में सीएसआईआर - सिम्फर प्लैटिनम जयंती स्मारक का लोकार्पण किया जाएगा. संस्थान ने अपने एक इंडस्ट्री पार्टनर, ईआईडी पैरी (इंडिया) लिमिटेड, चेन्नई के साथ मिलकर चेन्नई में ‘पोटौश एक्सट्रैक्शन फ्रॉम स्पेंट वॉश’ पर एक पायलट संयंत्र तैयार किया है. राज्यपाल द्वारा इस पायलट संयंत्र का वीडियो कॉन्फेरेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया जाएगा. डॉ. विजय कुमार सारस्वत, सदस्य, नीति आयोग संस्थान के डिगवाडीह परिसर में उत्कृष्टता केंद्र –कोल गैसीफिकेशन, उत्कृष्टता केंद्र - मरकरी मैनेजमेंट इन एमिशन सेक्टर‌ और बरवा रोड स्थित परिसर में प्लैटिनम जुबली चिल्ड्रेन पार्क का लोकार्पण करेंगे. यह भी पढ़ें : तीन">https://lagatar.in/chief-minister-handed-over-the-working-capital-check-to-three-packs/">तीन

पैक्सों को मुख्यमंत्री ने सौंपा वर्किंग कैपिटल का चेक [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp