Sitarmarhi: सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटन जिले के महिंद्रावारा थाना क्षेत्र के मौना गांव की है, जहां जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मौना गांव निवासी भरत साह के 35 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार साह के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार राजेश भाजपा युवा मोर्चा के कोआही मंडल का पूर्व में अध्यक्ष रह चुका है. वह सीएसपी व कैफे का संचालन करता था. बुधवार की रात वह अपने कैफे में बैठा हुआ था. इस दौरान बाइक सवार तीन अपराधकर्मी हथियार के साथ वहां पहुंचे तथा राजेश पर गोली चला दी. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौर पड़े. लोगों को देखते ही अपराधकर्मी बाइक पर सवार हो फरार हो गये. राजेश को परिजनों ने जल्द ही एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम उसने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों का कहना है कि राजेश के परिवार का मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के सलेमापुर गांव निवासी राधामोहन राय से पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है. करीब एक सप्ताह पूर्व भी दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई थी. प्रभारी थानाध्यक्ष यादवेन्दु कुमार सिंह ने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वैसे जमीनी विवाद से इनकार नहीं किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें - रांची:">https://lagatar.in/ranchi-dc-gave-show-cause-to-shahar-kanke-ratu-argora-bundu-and-hehal-co/">रांची:कांके, रातु,अरगोड़ा, बुंडू और हेहल CO को रांची डीसी ने किया शो कॉज [wpse_comments_template]
Leave a Comment