Search

कोरोना को लेकर CSR प्रतिनिधियों ने प्रशासन को दिया एंबुलेंस

कुछ लोगों ने ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिया

Koderma:  कोविड से बचाव अभियान के तहत शनिवार को CSR के तहत जिला प्रशासन को एंबुलेंस दिया गया. यह एंबुलेंस मोहित वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, शिवम आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड और जय दुर्गा आयरन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से कोविड मरीजों के लिए दिया गया.

108 पर करें कॉल

DC रमेश घोलप की उपस्थिति में समाहरणालय परिसर में एंबुलेंस की चाबी जिला प्रशासन को दी गयी. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि विपदा के ऐसे समय में मानव हित में किया गया कार्य सराहनीय है. एंबुलेंस होने से जिले में कोविड मरीजों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में कठिनाई नहीं होगी. लोग 108 हेल्पलाइन पर कॉल कर एंबुलेंस का उपयोग कर सकेंगे. सीएसआर के प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में वे और भी सहायता करते रहेंगे.

बता दें कि पूर्व में उपायुक्त ने विभिन्न कारपोरेट और संगठनों के साथ बैठक कर सहयोग की बात कही थी. उसी का यह परिणाम है. उपायुक्त की अपील पर जिले के विभिन्न कॉरपोरेट संघ, पत्थर उद्योग संघ, खनन एसोसिएशन और ट्रक एसोसिएशन ने सहायता का भरोसा दिया था. इसी के तहत कुछ लोगों ने कोविड मरीजों के लिए अपने औद्योगिक उपयोग का ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp