Search

क्यूबा : तेल भंडार पर आकाशीय बिजली गिरी, दावानल का तरह फैली आग, काले धुएं का गुबार उठा, 121 लोग झुलसे, 17 लापता

Havana : क्यूबा के मतंजस शहर में कल शनिवार को एक तेल भंडारण में आकाशीय बिजली गिरने से लगी आग लग गयी. देखते ही देखते आसपास के इलाके धमाकों से गूंज उठे. खबरों के अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला. अधिकारियों के अनुसार भीषण आग के कारण 121 लोग झुलस गये.17 दमकलकर्मी लापता बताये जाते हैं. आधिकारिक क्यूबा समाचार एजेंसी के अनुसार तेज आंधी के बाद आकाशीय बिजली एक टैंक पर गिरी जिससे आग लग गयी. देखते देखते आग दूसरे टैंक में फैल गयी. इसे भी पढ़ें : उत्तर">https://lagatar.in/mandeep-kaur-from-uttar-pradesh-commits-suicide-in-new-york-due-to-harassment-of-husband-nri-marriage-has-more-than-50000-criminal-cases-registered/">उत्तर

प्रदेश की मनदीप कौर ने पति की प्रताड़ना से न्यूयॉर्क में आत्महत्या कर ली, एनआरआई शादी में 50,000 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं

सैन्य हेलीकॉप्टरों ने आग पर पानी गिराते हुए उड़ान भरी

खबरों के अनुसार जब सैन्य हेलीकॉप्टरों ने आग पर पानी गिराते हुए उड़ान भरी, काले धुएं का गुबार 100 किलोमीटर (62 मील) से अधिक पश्चिम दिशा की ओर फैल गया. घटना के बाद ऊर्जा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि अग्निशमनकर्मी और अन्य विशेषज्ञ आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. घटना को लेकर क्यूबा के ऊर्जा और खान मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि अग्निशमनकर्मी और अन्य विशेषज्ञ आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. कहा कि शुक्रवार रात आंधी के दौरान आग लग गयी. अधिकारियों के अनुसार लगभग 800 लोगों को आग की लपटों से बचाया गया. कहा कि अगर थोड़ी देर हो जाती तो कई लोगों की जान चली जाती. इसे भी पढ़ें :  BSNL">https://lagatar.in/minister-ashwini-vaishnav-warned-bsnl-employees-work-or-else-they-will-forcibly-give-vrs/">BSNL

कर्मचारियों को मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चेताया, काम करें नहीं तो जबरन वीआरएस दे देंगे

पड़ोसी देशों ने की मदद की पेशकश

क्यूबा सरकार ने कहा कि तेल क्षेत्र में अनुभव वाले मित्र देशों के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों से मदद मांगी थी. उप विदेश मंत्री कार्लोस फर्नांडीज डी कोसियो ने कहा कि अमेरिकी सरकार ने आग बुझाने के लिए तकनीकी मदद की पेशकश की थी. इसके बाद राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल ने मेक्सिको, वेनेजुएला, रूस, निकारागुआ, अर्जेंटीना और चिली को उनकी मदद की पेशकश के लिए धन्यवाद दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp