Search

सीयूजे :  IEI क्लब के  बैनर तले निवेश जागरूकता सेमिनार,  130 से अधिक छात्र शामिल हुए

 Ranchi :  झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) के व्यवसाय प्रबंधन विभाग के इनोवेटर्स, एंटरप्रेन्योर एवं इन्क्यूबेटर्स क्लब (IEI Club) द्वारा विद्यार्थियों में वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के लिए निवेश जागरूकता सेमिनार का  आयोजन किया गया. 


कार्यक्रम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज़ के बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग (DBA, SMS) में रखा गया था.  काक्यक्रम में 130 से अधिक छात्र शामिल हुए.   


सेमिनार में दो प्रमुख उद्योग विशेषज्ञ मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए. एक वक्ता विनय चापड़िया (CFA, CFP, MFA), मनी कुंभ के संस्थापक एवं निदेशक थे, जिन्हें म्यूचुअल फंड और वेल्थ मैनेजमेंट में 15 वर्षों का अनुभव है.  

 

दूसरे वक्ता इम्तियाज़ अहमद (CFP, FPSB USA), डीएसपी म्यूचुअल फंड के सीनियर मैनेजर थे. जिनके पास म्यूचुअल फंड उद्योग में 13 वर्ष तथा एक्सिस बैंक में वेल्थ स्पेशलिस्ट के रूप में 2 वर्षों का अनुभव है. 

 

दोनों विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को वित्तीय योजना, प्रभावी बजट प्रबंधन, म्यूचुअल फंड एवं SIP, दीर्घकालिक निवेश रणनीतियां, निवेशकों के अधिकार, सेबी के दिशानिर्देश और युवाओं के लिए समझदारीपूर्ण वित्तीय निर्णय जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की.  

 

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने व्यक्तिगत वित्त और वर्तमान निवेश रुझानों पर प्रश्न पूछे. सेमिनार के समापन पर विभाग के प्रो. (डॉ.) भगवान सिंह ने मुख्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया.  उन्होंने वक्ताओं के योगदान और छात्रों की भागीदारी की सराहना की.  विभागाध्यक्ष डॉ. बटेश्वर सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर अतिथियों को सम्मानित किया. 

 

डॉ. रचना जायसवाल, स्निग्धा तथा शोधार्थी शिवम, रूपेश, प्रिया आदि ने भी आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कार्यक्रम IEI क्लब के अध्यक्ष प्रियंशु सरकार और समन्वयक आदित्य सिन्हा के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp