Search

CUJ में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन, वीसी बोले-शोध व पठन-पाठन को मिलेगा नया आयाम

  • ‘सोशल मीडिया के युग में पुस्तकें बनेंगी शोध और नवाचार की आधारशिला’ : कुलपति

Ranchi :   झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUJ) के विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय में दो दिवसीय (8-9 अक्टूबर) पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. आज प्रदर्शनी का दूसरा और आखिरी दिन है. 

 

प्रतिष्ठित प्रकाशकों की भागीदारी

प्रदर्शनी में 100 से अधिक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रकाशक भाग ले रहे हैं, जिनमें एल्सेविएर, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस, सेज, पीयरसन, रूटलेज जैसे नाम प्रमुख हैं. प्रदर्शनी में 20 से अधिक स्टॉल्स लगाए गए हैं, जिसमें विभिन्न विषयों की पुस्तकें प्रदर्शित की गई हैं. यह पुस्तक विद्यार्थियों, शोधार्थियों और शिक्षकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगी.

Uploaded Image

कुलपति ने किया उद्घाटन

प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास ने किया. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में पुस्तकों का महत्व और भी बढ़ गया है.  ज्ञान के इस अपार भंडार से छात्र और शोधार्थी न केवल व्यक्तिगत रूप से लाभान्वित होंगे, बल्कि देश में शोध और नवाचार को भी नई ऊंचाई देंगे. 

 

कुलपति ने आयोजन में शामिल पुस्तकालय टीम के प्रयासों की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विश्वविद्यालय को एक जीवंत शिक्षण केंद्र के रूप में स्थापित करने में सहायक होंगे.

 

पठन संस्कृति को मिलेगा प्रोत्साहन

आयोजन संयोजक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ सुजीत कुमार पांडेय ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य पठन-पाठन की संस्कृति को बढ़ावा देना और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक सामग्री से जोड़ना है. विद्यार्थी और शिक्षक अपनी पसंद की किताबों की अनुशंसा कर सकते हैं, जिन्हें पुस्तकालय खरीदेगा.

 

गणमान्य शिक्षक रहे उपस्थित

उप पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ शंभु राज उपाध्याय ने बताया कि प्रदर्शनी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप पुस्तकों को भी प्रमुखता दी गई है. इस अवसर पर प्रो कुंज बिहारी पंडा, प्रो भगवान सिंह, प्रो एके पाधी, डॉ सौमेन डे, डॉ नागपवन चिंतालपति समेत कई गणमान्य शिक्षक उपस्थित रहे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp