Kolkata/Ranchi : कोलकाता स्थित हीरालाल मजूमदार महिला महाविद्यालय में हाल ही में आयोजित एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे), अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग की शोधार्थी बिन्नी कुमारी को सर्वश्रेष्ठ शोध प्रस्तुति के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह सम्मेलन 'बंगाल इंस्टिट्यूट ऑफ पॉलिटिकल स्टडीज' द्वारा 'शासन व समकालीन विश्व व्यवस्था' विषय पर आयोजित किया गया था.
सम्मेलन में देश-विदेश से कई प्रख्यात विद्वान और शोधार्थियों ने भाग लिया. सीयूजे से डॉ विभूति भूषण विश्वास के नेतृत्व में शोधार्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल सम्मेलन में सम्मिलित हुआ. इस दल में अविनाश कुमार, पूजा कुमारी, डॉली कुमारी, सोलिका रानी, अभिषेक कुमार, ऋषि मरांडी और दौलत कुमार राय शामिल थे.
बिन्नी कुमारी ने ‘India and FIPIC cooperation in the Indo-Pacific region: Opportunities, Challenges, and Strategic Pathways’ विषय पर शोधपत्र प्रस्तुत किया, जिसे सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ शोध प्रस्तुति का पुरस्कार मिला. आयोजनकर्ताओं ने विशेष रूप से सीयूजे प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए ऐसे शैक्षणिक आयोजनों में उनकी सक्रिय भागीदारी की सराहना की.
डॉ विश्वास ने सम्मेलन में विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए प्रतिभागियों से सीयूजे के शोधार्थियों का परिचय करवाया और सामाजिक विज्ञान के छात्रों को समाज से संवाद और सहभागिता के माध्यम से अपने शोध को अधिक व्यावहारिक बनाने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि समाज ही छात्रों की प्रयोगशाला है और इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों को समाज को समझने का बहुआयामी दृष्टिकोण मिलता है.
विभागाध्यक्ष और मानविकी व सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन डॉ आलोक कुमार गुप्ता ने सभी शोधार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए बिन्नी कुमारी को विशेष रूप से बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
Leave a Comment