Ranchi : रक्षा बंधन के मौके पर झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) के करीब 100 छात्र-छात्राएं और शिक्षक दीपाटोली आर्मी कैंट पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय सेना के जवानों के साथ यह त्यौहार मनाया.
कार्यक्रम में सीयूजे की छात्राओं ने जवानों की कलाई पर राखी बांधकर उन्हें प्रेम, सम्मान और सुरक्षा का संदेश दिया. बदले में सैनिकों ने देश की रक्षा के अपने संकल्प को और मजबूत करने की बात कही.
रक्षा बंधन के इस खास दिन पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने कैंट स्थित मंदिर और गुरुद्वारे में भी दर्शन किए और जलपान के दौरान भाईचारे की मिठास साझा की.
इस आयोजन का नेतृत्व एनएसएस संयोजक डॉ ऋषिकेश महतो और अन्य शिक्षकों डॉ रश्मि वर्मा, डॉ प्रज्ञा शुक्ला, डॉ एंजेल नाग, सुशांत, डॉ भूपेंद्र सिंह और डॉ राजेश कुमार ने किया.
एनएसएस, स्पोर्ट्स विंग, एनसीसी और एक भारत श्रेष्ठ भारत टीम की सक्रिय भागीदारी से यह कार्यक्रम खास बन गया. यह केवल एक परंपरा निभाने का अवसर नहीं था, बल्कि सेना के प्रति सम्मान और देशभक्ति को दिल से महसूस करने का पल भी था.
Leave a Comment