Search

मैकलुस्कीगंज में मियाजाकी आम की खेती, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

Ranchi :  जापान का मियाजाकी आम , जिसे दुनिया के सबसे महंगे आमों में गिना जाता है,  की खेती अब झारखंड में भी होने लगी है. मैकलुस्कीगंज के प्रमोद प्रजापति ने नवंबर 2024 में मियाजाकी आम  का पौधा लगाया था, जिसमें अब फल आने लगे हैं. प्रमोद ने बताया कि यह हाइब्रिड पौधा है, जिसे उन्होंने कोलकाता से मंगवाया था. मैकलुस्कीगंज के अलावा मियाजाकी आम की खेती खूंटी और गोड्डा में भी की जा रही है.

Uploaded Image

 

 

क्या है मियाजाकी आम की खासियत

मियाजाकी आम खाने में यह काफी स्वादिष्ट होता है. देखने में भी यह आम अन्य आमों की तुलना में काफी खूबसूरत होता है. इसका रंग गहरा लाल और जामुनी होता है, जो इसे बाकी आमों से अलग बनाता है. स्वास्थ्य के लिहाज से भी ये आम काफी फायदेमंद है.  इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स,  बीटा कैरोटीन और फाइबर की भरपूर मात्रा होती है. इस कारण इसकी इंटरनेशनल मार्केट में काफी डिमांड है.

 

एक किलो आम की कीमत तीन लाख तक

इस आम की देखभाल करना आसान नहीं है. इसे विशेष तापमान, नमी और सुरक्षा की आवश्यकता होती है. इस आम की कीमत तीन लाख रुपये प्रति किलो तक है. एक आम की कीमत दस हजार रुपए के आसपास है. इसलिए मियाजाकी आम को लग्जरी फ्रूट्स की श्रेणी में रखा जाता है.

 

झारखंड में किसानों के लिए बन सकता है नई उम्मीद

इस अनोखी खेती की सफलता ने अन्य किसानों को भी प्रेरित किया है. यदि सही मार्गदर्शन और बाजार उपलब्ध हो, तो मियाजाकी आम झारखंड के किसानों के लिए एक आर्थिक क्रांति ला सकता है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp