: गौतम बुद्ध बीएड कॉलेज में फहराया गया तिरंगा, कर्तव्य और फर्ज का पढ़ाया गया पाठ)
सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में प्रस्तुति दी
बीएस डीएवी स्कूल के छात्र व छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति में स्वच्छ भारत का संदेश दिया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गारू की छात्राओं ने तेरी मिट्टी में मिल जावां और मनिका ने गोवा प्रदेश के एक लोक गीत में नृत्य प्रस्तुत किया. जबकि कस्तूरबा चंदवा की छात्राओं ने असमिया नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को प्रभावित किया. प्लस टू बालक उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य को दिखाने का प्रयास किया. केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया. इसके अलावा लातेहार पब्लिक स्कूल, मध्य विद्यालय आश्रम, मध्य विद्यालय चंदनडीह, जवाहर नवोदय विद्यालय, सरस्वती विद्यालय मंदिर एवं एनवीसी एकेडमी ने भी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी. इसे भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-deadly-attack-on-watchman-of-loyabad-police-station-condition-critical/">धनबाद:लोयाबाद थाने के चौकीदार पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
एसडीओ ने गाना गाकर महफिल लूटी
कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार ने पार्श्व गायक किशोर कुमार द्वारा गाये गये छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा गीत गाकर महफिल लूटी. इसके अलावा स्वर संगम के निदेशक आशीष टैगोर ने भी किशोर कुमार द्वारा गाये गये जिंदगी प्यार का गीत है, इसे हर दिल को गाना पड़ेगा गाना गाया. इसके बाद कार्यक्रम के विजेताओं की घोषणा की गयी. जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को प्रथम पुरस्कार, बीएस डीएवी स्कूल को द्वितीय और केंद्रीय विद्यालय लातेहार व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मनिका को संयुक्त रूप से तीसरा पुरस्कार दिया गया. विधायक वैद्यनाथ राम सहित अन्य अतिथियों ने बच्चों को पुरस्कार दिया. मंच का संचालन पत्रकार आशीष टैगोर ने किया. इसे भी पढ़ें :क्या">https://lagatar.in/will-babulals-team-also-be-confidential/">क्याबाबूलाल की टीम भी होगी कॉन्फिडेंशियल [wpse_comments_template]
Leave a Comment