अजय भल्ला का कार्यकाल 22 अगस्त को समाप्त हो रहा है. भल्ला को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का विश्वस्त माना जाता है. पिछले साल उन्हें 22 अगस्त 2024 तक चौथी बार सेवा विस्तार मिला था.
NewDelhi : केंद्र सरकार ने संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन को नया गृह सचिव नियुक्त किया है. वह मौजूदा गृह सचिव अजय भल्ला की जगह लेंगे. जान लें कि अजय भल्ला का कार्यकाल 22 अगस्त को समाप्त हो रहा है. भल्ला को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का विश्वस्त माना जाता है. पिछले साल उन्हें 22 अगस्त 2024 तक चौथी बार सेवा विस्तार मिला था. माना जा रहा था कि अजय भल्ला को लगातार पांचवी सेवा विस्तार मिलेगा, लेकिन केंद्र सरकार ने गोविंद मोहन को नया गृह सचिव नियुक्त कर दिया.
IAS officer Govind Mohan appointed as new Home Secretary. pic.twitter.com/UroSpUl01p
— Press Trust of India (@PTI_News) August 14, 2024
Rahul Navin, Special Director, Enforcement Directorate (ED) has been appointed as Director of the Enforcement Directorate. pic.twitter.com/sZqXVlKylI
— ANI (@ANI) August 14, 2024
अजय भल्ला 2019 में केंद्रीय गृह सचिव के पद पर नियुक्त हुए थे
बुधवार शाम को केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर दिया. असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अजय कुमार भल्ला को अगस्त 2019 में केंद्रीय गृह सचिव के पद पर नियुक्त किया गया था. भल्ला को नवंबर 2020 में सेवानिवृत्त होना था, लेकिन केंद्र सरकार ने अक्तूबर 2020 में उन्हें एक साल का सेवा विस्तार दे दिया. उनका कार्यकाल 22 अगस्त 2021 तक बढ़ा दिया गया. फिर उन्हें दूसरा और तीसरा और चौथा सेवा विस्तार भी दिया गया. खबरों के अनुसार अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद जम्मू कश्मीर की परिस्थितियों को संभालने में अजय भल्ला का विशेष योगदान रहा है. जम्मू कश्मीर, नक्सल प्रभावित क्षेत्र और उत्तर पूर्व को लेकर कई अहम फैसले लिये , गये. सूत्रों के अनुसार उनकी ड्रॉफ्ट भल्ला ने ही तैयार किया था.
राहुल नवीन को ईडी का पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया गया
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यवाहक प्रमुख राहुल नवीन को बुधवार को जांच एजेंसी का पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया गया. एक आदेश में यह जानकारी दी गयी है. कैबिनेट की नियुक्ति संबंधी समिति की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि आयकर संवर्ग के 1993 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी नवीन की नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की अवधि के लिए अथवा अगले आदेश तक के लिए की गयी है नवीन (57) को नवंबर 2019 में ईडी में विशेष निदेशक नियुक्त किया गया था.
15 सितंबर, 2023 को नवीन को ईडी का कार्यवाहक निदेशक नियुक्त किया गया था
पिछले साल 15 सितंबर को संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल खत्म होने के बाद नवीन को ईडी का कार्यवाहक निदेशक नियुक्त किया गया था. अंतरराष्ट्रीय कराधान मामलों के विशेषज्ञ नवीन के ईडी का कार्यवाहक प्रमुख रहते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अलग-अलग धन शोधन मामलों में गिरफ्तारी हुईं.