Search

अरसंडे में करंट से मौत मामलाः परिजनों को मिलेगा 5-5 लाख मुआवजा

Ranchi: अरसंडे में करंट से हुई मौत के बाद आश्रित परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा राशि दिया जाएगा. यह निर्णय जेबीवीएनएल के दुर्घटना मुआवजा जांच समिति ने लिया है. इसे लेकर रांची एरिया बोर्ड के जीएम पीके श्रीवास्ताव ने आदेश जारी कर दिया है. यह भुगतान न्यू कैपिटल डिविजन के कार्यपालक अभियंता द्वारा दी जाएगी. इसे पढ़ें- जब्त">https://lagatar.in/seized-weapon-of-jawan-but-bjp-leader-is-accusing-terrorist-and-extremist-connections/">जब्त

हथियार जवान का, पर भाजपा नेता आरोप लगा रहे आतंकी व उग्रवादी कनेक्शन

14 अगस्त को हुई थी घटना

उन्होंने बताया कि विगत 14 अगस्त को बोड़या के अरसंडे में करंट लगने से तीन की मौत हो गयी थी. जिनके नाम विनीत कुमार, आरती कुमारी और पूजा कुमारी हैं. इसे लेकर विभिन्न स्तरों से मुआवजे की मांग उठी थी. इसके बाद सरकार ने मुआवजे की घोषणा की थी. अब जेबीवीएनएल ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-24-aug-2022-jharkhand-news-updates/">शाम

की न्यूज डायरी।।24 AUG।।झारखंडःED की ताबड़तोड़ छापेमारी।।बहाल होंगे 50 हजार सहायक शिक्षक।।सिरमा कांडःआरोपियों का सरेंडर।।कपड़ा व्यवसाय में मंदी।।लालू के करीबियों पर CBI रेड।।गुजरात में सत्ता विरोधी लहर।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp