Search

सभी बैंकों के ग्राहक एटीएम से बिना कार्ड के निकाल सकेंगे कैश, कुछ दिन करें इंतजार

LagatarDesk : अगर आप एटीएम से पैसे निकालने गये हैं और जल्दी-जल्दी में एटीएम कार्ड घर में ही भूल गये. तो अब आपको घर वापस जाने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि आप बिना कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकाल पायेंगे. यह सुविधा सभी बैंकों में बहुत जल्द शुरू की जायेगी. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस बात की पुष्टि की है.

बहुत जल्द सभी बैंकों में मिलेगी यह सर्विस

आपको बता दें कि फिलहाल बिना कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा कुछ बैंकों में ही उपलब्ध है. लेकिन अब यह सर्विस सभी बैंकों और एटीएम नेटवर्क में मिलेगी. आरबीआई की यह सुविधा यूपीआई के माध्यम से पूरी होगी. जिसमें एटीएम कार्ड की जरुरत नहीं पड़ेगी. इसे भी पढ़े : बेंगलुरू">https://lagatar.in/bengaluru-in-the-midst-of-examinations-six-schools-received-emails-bombs-were-planted-stir-search-operation-continued/">बेंगलुरू

: परीक्षा के बीच छह स्कूलों को ईमेल आया, बम प्लांट किये गये हैं, हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी

इस सर्विस में यूपीआई के जरिये ग्राहक की होगी पहचान

सरकार देश में कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा दे रही है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैंकों से यूपीआई बेस्ड सर्विस शुरू करने के लिए कहा है. जहां बिना कार्ड के ही एटीएम से पैसा निकाला जा सकेगा. दास ने कहा कि बैंकों से उनके एटीएम नेटवर्क को कार्ड-लैस कैश विड्रॉल सिस्टम से लेस करने के लिए कहा गया है. इस सिस्टम में लेनदेन के दौरान ग्राहकों की पहचान यूपीआई से सुनिश्चित की जायेगी. ये सिस्टम इंटरऑपरेबल होगा. इसे भी पढ़े : रामनवमी">https://lagatar.in/ranchi-police-alert-regarding-ramnavami-road-show-taken-out/">रामनवमी

को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, निकाला गया रोड शो

एटीएम पर होने वाली फ्रॉड की घटनाएं होंगी कम

शक्तिकांत दास ने कहा कि इस सर्विस से ग्राहकों की सुविधा में विस्तार होगा. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि ठग कार्ड का क्लोन नहीं बना पायेंगे और इस तरह से होने वाले फ्रॉड के मामले खत्म हो जायेंगे. जिससे एटीएम पर होने वाली फ्रॉड की घटनाएं कम होंगी. इसे भी पढ़े : इन">https://lagatar.in/the-skin-problem-will-be-overcome-by-the-juice-of-these-5-fruits-the-face-will-be-glowing/">इन

5 फलों के रस से स्किन प्रॉब्लम होगी दूर, चेहरे में आयेगी रौनक

क्या है कार्डलेस कैश निकालने की सुविधा?

बैंक ग्राहक को एटीएम से नकदी निकालते समय अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं होगी. वर्तमान में यह सर्विस विभिन्न बैंकों में उपलब्ध है. इसे कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पेश किया गया था. ताकि लोग एक दूसरे के संपर्क में न आये या कम से कम आये. इसे भी पढ़े : भोजपुरी">https://lagatar.in/bhojpuri-superstar-nirahua-and-amrapali-got-married-photo-viral/">भोजपुरी

सुपरस्टार निरहुआ और आम्रपाली ने कर ली शादी! फोटो वायरल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp