लक्ष्मी विलास का डीबीएस बैंक में विलय
आपको बता दें कि 94 साल पुराने लक्ष्मी विलास बैंक का डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड (DBIL) में विलय हो गया है. यह विलय 27 नवंबर 2020 से प्रभावी है. विलय के बाद LVB के सभी ब्रांचो के IFSC और MICR कोड में बदलाव हो गया है. बैंक की तरफ से जारी नये IFSC और IMCR कोड 25 अक्टूबर 2021 से सक्रिय हैं. पुराने IFSC कोड 28 फरवरी 2022 से बदल जायेंगे. इसे भी पढ़े : तिहाड़">https://lagatar.in/bloody-clash-in-tihar-jail-four-prisoners-and-two-jail-staff-injured/">तिहाड़जेल में खूनी झड़प, चार कैदी और दो जेल स्टाफ घायल
1 मार्च से नये IFSC कोड करेगा काम
DBIL की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार, LVB के ग्राहकों को 1 मार्च से NEFT / RTGS / IMPS के माध्यम से पैसों का लेनदेन करने के लिए नये IFSC कोड की जरूरत होगी. DBIL ने ग्राहकों को लेटर, ईमेल और एसएमएस के जरिए शाखाओं में बदलाव के बारे में जानकारी दी है. नये IFSC कोड और MICR कोड की पूरी लिस्ट आप www.lvbank.com/view-new-ifsc-details.aspx">http://www.lvbank.com/view-new-ifsc-details.aspx">www.lvbank.com/view-new-ifsc-details.aspxपर देख सकते हैं. इसे भी पढ़े : पोप">https://lagatar.in/pope-francis-visits-russian-embassy-in-rome-expresses-concern-over-attack-on-ukraine-says-war-is-a-failure-of-politics-and-humanity/">पोप
फ्रांसिस रोम में रूसी दूतावास गये, यूक्रेन पर हमले के प्रति चिंता जतायी, कहा, युद्ध राजनीति और मानवता की विफलता है [wpse_comments_template]

Leave a Comment