Hazaribagh: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के मुख्य सतर्कता अधिकारी (CVO) पंकज कुमार ने मंगलवार हजारीबाग क्षेत्र का दौरा किया.
इस दौरान उन्होंने हाल ही में लगाए गए व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम (VTS) और RFID आधारित बूम बैरियर की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया.
ये अत्याधुनिक सिस्टम चेक पोस्ट और वेटब्रिज (तौल केंद्रों) पर लगाए गए हैं, ताकि कोयला परिवहन की निगरानी बेहतर हो सके और संचालन में पारदर्शिता लाई जा सके.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र की प्रमुख परियोजनाओं का भी जायजा लिया और स्थानीय अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि तकनीकी नवाचार सिर्फ दिखावे तक सीमित न रहें, बल्कि जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू हों.
उन्होंने कोतरे बसंतपुर परियोजना का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं को नजदीक से देखा और टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से संचालन को और ज्यादा कुशल और जवाबदेह बनाने की बात कही.