Search

सीडब्ल्यूसी क्रिकेट लीग : इंग्लैंड नंबर-1 पर पहुंचा, पाकिस्तान से भी नीचे खिसकी टीम इंडिया

Lagatar Desk : शुक्रवार को पुणे में खेले गये दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड">https://www.ecb.co.uk/">इंग्लैंड

ने भारत को 6 विकेट से मात दी. इसी के साथ मेहमान टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. इस जीत का इंग्लैंड को जबरदस्त फायदा मिला है और आईसीसी">https://www.icc-cricket.com/">आईसीसी

क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में वह टॉप पर पहुंच गया है. इंग्लैंड की टीम ने अब तक 8 में से 4 मैच जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया 6 में से 4 मैच जीतकर दूसरे पायदान पर है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने 4-4 मैच जीते हैं. लेकिन बेहतर रन रेट के कारण इंग्लैंड पहले पायदान पर है. इंग्लैंड (0.538) का नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया (0.347) से बेहतर है.

मेजबान भारत और टॉप 7 टीमें वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाइ करेंगी

गौरतलब है कि भारत-इंग्लैंड के बीच मौजूदा वनडे सीरीज आइसीसी के क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत खेली जा रही है. वर्ल्ड कप-2023 में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए टीमों को इसकी अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर रखनी होगी. मेजबान भारत">https://www.bcci.tv/">भारत

और टॉप-7 टीमें टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी. यह भी पढ़ें - सचिन">https://lagatar.in/sachin-tendulkar-became-corona-positive-did-himself-home-quarantine/42875/">सचिन

तेंदुलकर हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटीन

पाकिस्तान सातवें और भारत आठवें नंबर पर

इधर, भारत 5 में से 3 मैच हार कर पाकिस्तान">https://cricketpakistan.com.pk/">पाकिस्तान

से भी नीचे आठवें पायदान पर पहुंच गया है. भारतीय टीम का नेट रन रेट -0.190 है. पाकिस्तान 3 में से सिर्फ 1 ही मैच हारा है और सातवें नंबर पर है. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान आइसीसी की टेबल में टॉप-7 टीमों में शामिल हैं. जिम्बाब्वे 9वें और आयरलैंड की टीम 10वें स्थान पर है. आइसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप-2023 का आयोजन भारत में अक्टूबर-नवंबर-2023 में होगा. इसका फाइनल मैच 26 नवंबर 2023 को होगा. https://lagatar.in/liquor-vendors-arbitrary-in-jharkhand-customers-are-being-charged-more/42832/

https://lagatar.in/liquor-is-sold-at-a-higher-rate-than-in-connivance-with-excise-department/42954/

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp