New Delhi : देशभर में बाढ़-बारिश से लोग हलकान है. केंद्रीय जल आयोग (CWC) की एक रिपोर्ट कहती है कि बारिश के कारण भारत की 24 नदियों में गंभीर बाढ़ के हालात हैं. इसके अलावा 33 नदियों का जलस्तर सामान्य से ऊपर है.
रिपोर्ट के अनुसार बिहार, यूपी, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्य की नदियों में बाढ़ की स्थिति हुई है. उत्तर भारत में बारिश-बाढ़ के कारण हालात बेकाबू हो रहे हैं. हिमाचल और जम्मू-कश्मीर से छोड़े गये पानी के कारण पंजाब की सतलुज, ब्यास और रावी नदियां उफन रही हैं.
पंजाब में बाढ़ से हाहाकार है. हालात सुधरते नहीं दिख रहे हैं. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग का अनुमान सच निकला, तो ब्यास, सतलुज, रावी, चिनाब, अलकनंदा और भागीरथी नदियों का जलस्तर तबाही का सबब बनेगा.
केंद्रीय जल आयोग (CWC) ने देश भर में 50 बांधों और बैराजों के लिए जलप्रवाह पूर्वानुमान जारी किये हैं. इनमें तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, यूपी, गुजरात की प्रमुख परियोजनाएं शामिल की गयी हैं. गुजरात में अगले दो से तीन दिनों में नर्मदा, तापी, साबरमती और बनास सहित नदियों में उफान आने का अनुमान है.
पंजाब की बात करें तो यहां के 23 जिलों में आटी बाढ़ का असर 1,655 गांवों में 3.55 लाख से ज्यादा लोगों पर पड़ा हैं. यहां स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी 7 सितंबर कर बंद कर दी गयी हैं. पिछले एक माह मे 37 लोगों की मौत की खबर है. खेत तालाब बन गये हैं फसलें बर्बाद हो गयी हैं. सेना-NDRF के लोग राहत-बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
पंजाब के गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर, अमृतसर में हालात बेकाबू हैं, लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. दिल्ली की यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. पूर्वी राज्यों की बात करें तो ओडिशा की बुरहाबलंग, सुवर्णरेखा, बैतरणी और महानदी नदियां भी उफान पर हैं. बिहार की गंगा और कोसी नदी भी लबालब है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment