शुरू से ही आगे रही निकहत
शुरुआत में निकहत ने अपनी विरोधी से फासला बनाए रखा और मौका पाते ही लैफ्ट जैब लगाया जो उनके चेहरे पर लगा. मैक्नॉल की लंबाई निकहत से कम है इसलिए वह ज्यादा आगे नहीं जा रही थीं. इस बीच उन्होंने निकहत पर एक अच्छा जैब लगाया. निकहत हालांकि धैर्य बनाए रखी थीं और पहले राउंड के मध्य में हालांकि निकहत ने अटैक किया और दोनों तरफ से हुक लगा अच्छे पंच लगाए. दोनों खिलाड़ियों ने हालांकि अच्छा खेल दिखाया. लेकिन पांचों रैफरियों ने निकहत को आगे रखा. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/title-to-isl-sudamdih-in-dhanbad-district-yogasan-championship/">धनबादजिला योगासन चैंपियनशिप में आईएसएल सुदामडीह को खिताब
alt="" width="600" height="350" />
दूसरे राउंड में निकहत ने सावधानी बरती
निकहत ने दूसरे राउंड में सावधानी से शुरुआत की वहीं मैक्नॉल ने अटैक करने की रणनीति अपनाई. निकहत हालांकि थोड़ी सी डिफेंसिव दिखीं जिससे वह मैक्नॉल के प्रयासों को जाया कर सकने में सफल रहीं. मैक्नॉल ज्यादा आक्रामक थीं जिससे वह थकी हुई लग रही थीं. दूसरे राउंड में भी निकहत के हक में पांचों ने रैफिरियों ने फैसला दिया. यहां से लगभग तय हो गया था कि निकहत के हिस्से गोल्ड आने वाला है.निकहत का तीसरे राउंड में दबदबा
तीसरे राउंड में भी निकहत ने अपना दबदबा दिखाया. वह मैक्नॉल के अति आक्रामक होने का फायदा उठा रही थीं. लेकिन निकहत ने बड़ी सूझबूझ से उनके प्रयासों को जाया करते हुए अपनी डिफेंसिव स्किल्स का परिचय दिया. निकहत ने बड़ी चालाकी से उनके प्रयासों को जाया किया और उन्हें पास बुलाकर अटैक करने की रणनीति अपनाई. इसे भी पढ़ें-किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-stone-pelting-on-vehicles-passing-through-manoharpur-chhotanagara-main-road-in-the-dark-of-night-people-upset/">किरीबुरू: मनोहरपुर-छोटानागरा मेन रोड से गुजरने वाले वाहनों पर रात के अंधेरे में हो रहा पथराव, लोग परेशान

Leave a Comment