सिमडेगा की रहने वाली है सलीमा टेटे
मैदानी खेल में दोनों ही टीमें एक-एक गोल की बराबरी पर थी भारतीय महिला हॉकी टीम की ओर से 29 मिनट में सिमडेगा झारखंड के सलीमा टेटे एक शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिलाई 3 क्वार्टर तक भारत 1-0 से आगे रहा लेकिन अंतिम क्वार्टर में न्यूजीलैंड ने बराबरी कर मैदानी खेल की समाप्ति पर दोनों टीम को 1-1 की बराबरी पर ले आया. बाद में इनका निर्णय पेनाल्टी शूट आउट से हुआ जिसमें भारतीय टीम ने बढ़त बनाते हुए 2=1 से मैच जीतकर इतिहास में पहली बार कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. भारतीय महिला हॉकी टीम ने 16 वर्षों के बाद राष्ट्रमंडल खेल में कोई पदक प्राप्त किया है. इसे भी पढ़ें-चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-football-tournament-title-won-by-badamchati-xi/">चाकुलिया: फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब बड़ामचाटी एकादश ने जीता
alt="" width="600" height="350" />
निक्की और संगीता का भी शानदार प्रदर्शन
इससे पूर्व 2002 में भारतीय महिला हॉकी की टीम ने राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक, 2006 में रजत पदक प्राप्त किया था. कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम में हमारे झारखंड के तीन खिलाड़ी खूंटी जिला की निक्की प्रधान, सिमडेगा जिला सलीमा टेटे और संगीता कुमारी हैं. तीनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.alt="" width="600" height="400" />
पीएम ने सलीमा टेटे से की थी बात
प्रतियोगिता से पूर्व ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की सलीमा टेटे से बातचीत भी की थी और उसे प्रोत्साहित भी किया था. प्रतियोगिता में संगीता कुमारी ने एक गोल और सलीमा टेटे ने तीन गोल किए. दोनों ही खिलाड़ियों के खेल की कॉमेंटेटर ने काफी सराहा. साथ ही टीम की डिफेंडर निक्की प्रधान ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया. इसे भी पढ़ें-चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-jharkhand-high-court-judge-pradeep-kumar-inspects-sdjm-court-building/">चक्रधरपुर: झारखंड हाईकोर्ट के जज प्रदीप कुमार ने किया एसडीजेएम कोर्ट भवन का निरीक्षण
alt="" width="600" height="450" />

Leave a Comment