Jamtara : जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 47/ 21 के फरारी अभियुक्त कलीम अंसारी को साइबर थाना पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. बताते चलें कि कलीम अंसारी के घर 1 जुलाई 2021 को जामताड़ा साइबर थाना और (एसओजी) साइबर थाना जयपुर की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी. परंतु पुलिस को चकमा देकर कलीम भाग निकला था. उसके घर से विकास मंडल की गिरफ्तारी हुई थी. पुलिस ने उसके घर से हॉलिक्स का डिब्बा व टीना में छिपाकर रखे गए 14 लाख 9 हजार 3 सौ रुपये नगद बरामद किये थे. साथ ही एक मोबाइल सिम भी जब्त किया गया था, जिस नंबर से उसने हैदराबाद के किसी व्यक्ति को ठगी का शिकार बनाया था. कलीम अंसारी लंबे समय से फरार चल रहा था. उक्त मामले में उसके अन्य सहयोगी संदीप बैद्य उर्फ गोलू, भागवत मंडल और अनवर अंसारी पूर्व में जेल जा चुका है. कलीम अंसारी के लगातार फरार रहने के कारण साइबर थाना पुलिस की ओर से उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया गया था. इश्तेहार चिपकाने के बाद विगत 13 दिसंबर को पुलिस के दबाव के कारण कलीम अंसारी ने जामताड़ा व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. उसके बाद साइबर थाना पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया और पूछताछ के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया. यह भी पढ़ें : चिरकुंडा">https://lagatar.in/chirkunda-water-supply-pipe-burst-50-thousand-people-upset/">चिरकुंडा
जलापूर्ति की पाइप फटी, 50 हजार लोग परेशान [wpse_comments_template]
साइबर आरोपी ने कबूली राजस्थान व हैदराबाद के लोगों से ठगी

Leave a Comment