LagatarDesk : साइबर अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इस बार साइबर अपराधियों ने सरकारी तेल कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) को अपना निशाना बनाया है. साइबर अपराधियों ने OIL के हेडक्वाार्टर (असम) पर साइबर अटैक किया है. इसके बाद कंपनी से 75 लाख डॉलर यानी 57 करोड़ की फिरौती मांगी है. साइबर अपराधियों ने शर्त रखी है कि यह रकम बिटकॉइन में दी जाये.
बिटकॉइन में 57 करोड़ की फिरौती मांगी
जानकारी के अनुसार, यह हमला 10 अप्रैल को जियोलॉजिकल और रिजर्वायर डिपार्टमेंट पर किया गया था. लेकिन इसकी जानकारी अब सामने आ रही है. साइबर हमलावरों ने वायरस भेजकर कंपनी के सिस्टम और कंप्यूटर्स को हैक किया था. ऑयल कंपनी के सिक्योरिटी मैनेजर सचिन कुमार ने असम के दुलियाजान पुलिस स्टेशन में शिकायत की है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
इसे भी पढ़े : जनता त्रस्त, सरकारें मस्त, पेट्रोल पर वसूला जा रहा 44.44 रुपये का टैक्स, एक साल में पेट्रोल 31.50 रुपये महंगा
आईटी सिस्टम बड़े स्तर पर हुई प्रभावित
रैंसमवेयर और साइबर हमले की वजह से साइबर हमले से कंपनी और सरकार दोनों को भारी नुकसान हुआ है. इससे आईटी सिस्टम बड़े स्तर पर प्रभावित हुई है. लेनदेन और डेटा स्टोर करने में परेशानी हो रही है. कंपनी के नेटवर्क, सर्वर और क्लाइंट के कंप्यूटर को भी नुकसान पहुंचा है. इसे दोबारा पूरी तरह ठीक किया जा रहा है. हालांकि ड्रिलिंग और उत्पादन का काम चल रहा है. कंपनी के प्रवक्ता त्रिदिव हजारिका के अनुसार, साइबर हमले की वजह से कंपनी के डाटा संग्रह पर कोई असर नहीं पड़ा है. कंपनी ने अपने सभी सिस्टम को बंद कर दिया था.
इसे भी पढ़े : साहिबगंज : बैंक से दो करोड़ रुपये लूट कर भाग रहे तीन अपराधी गिरफ्तार