Search

Spicejet के सिस्टम पर साइबर अटैक, सुबह की फ्लाइट्स घंटों रही प्रभावित

LagatarDesk : एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) पर मंगलवार रात साइबर अटैक (Ransomware Attack) हुआ है. जिसकी वजह से कंपनी की सिस्टम पर इफेक्ट पड़ा और  सुबह की कई उड़ानें प्रभावित हुईं. इसकी जानकारी  स्पाइसजेट ने ट्वीट करके दी. (देश-विदेश">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">देश-विदेश

की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

रैंसमवेयर हमले के कारण सुबह की उड़ानें हुईं प्रभावित

स्पाइसजेट ने ट्वीट में लिखा कि कंपनी के कुछ सिस्टमों में कल रात रैंसमवेयर हमले किये गये. जिसकी वजह से आज सुबह की उड़ानें प्रभावित रही. हालांकि आईटी टीम ने इसे ठीक कर लिया है. अब सभी उड़ानें सामान्य ढंग से चल रही हैं. इसे भी पढ़े : Jammu/kashmir">https://lagatar.in/jammu-kashmir-security-forces-killed-three-pakistani-terrorists-one-policeman-martyred-in-the-encounter/">Jammu/kashmir

: सुरक्षाबलों ने तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया, एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी शहीद

दिल्ली में रोकी गयी थी स्पाइसजेट फ्लाइट

बता दें कि स्पाइसजेट फ्लाइट को पिछले हफ्ते दिल्ली में रोका गया था. कंपनी ने इसके पीछे का कारण एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को पेमेंट नहीं करना बताया था. कंपनी का कहना था कि टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण पेमेंट में देरी हो गयी थी. इसलिए दिल्ली में कंपनी की फ्लाइट को रोका गया था. गौरतलब है कि स्पाइसजेट एयरलाइन के पास 91 विमानों बेड़ा है. जिनमें 13 मैक्सप्लेन और 46 पुराने वर्जन के बोइंग 737 एयरक्राफ्ट हैं. वहीं स्पाइसजेट बहुत जल्द फ्लाइट्स में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा शुरू करने वाली है. इसे भी पढ़े : एक">https://lagatar.in/one-crore-rewarded-naxalite-prashant-boses-wife-shila-marandis-health-deteriorated-admitted-to-rims/">एक

करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी की तबियत बिगड़ी, रिम्स में भर्ती [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp