Search

साइबर अपराधी ने सब्जी विक्रेता के 2700 रुपये उड़ाये

Medninagar (Palamu) : हुसैनाबाद अंबेडकर चौक स्थित सब्जी विक्रेता मोहम्मद कयूम राईन के एसबीआई खाता संख्या 31618434433 से साइबर अपराधियों ने 2700 रुपये उड़ा लिये. साइबर अपराधियों ने फ़ोन कर अपने आप को आर्मी का जवान बताया. उन्होंने बताया कि हुसैनाबाद क्षेत्र में ही उनका कैंप लगा है. उन्हें सब्जी की सख्त जरूरत है. वो व्हाट्सएप पर सब्जी की लिस्ट भेज रहे हैं. सब्ज़ी पैक कर दो हम अपना आदमी भेज रहे हैं. जब सभी सब्जी पैक कर मो कय्यूम राईन ने पैसे का हिसाब भेजा, तो उसने विक्रेता कयूम राईन को एक लिंक भेजा. साथ ही उस पर  क्लिक करने को कहा. क्लिक करते ही कयूम राइन के खाता से पैसा कट गया. जब पैसा खाता से कटने का sms आया, तब पता चला के ये साइबर क्राइम वाले थे. इसे भी पढ़ें –  आरसीआईटी">https://lagatar.in/academic-session-2021-25-of-b-tech-begins-in-rcit-college-inaugurated-by-the-chancellor/">आरसीआईटी

कॉलेज में बी-टेक का शैक्षणिक सत्र 2021-25 शुरू, कुलाधिपति ने किया उद्घाटन
[wpse_comments template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp