खाते में सिर्फ एक दिन में कुल 1.47 करोड़ रुपये जमा हुए थे
सीआईडी ने गुरुवार को इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्राइम थाना में 28 मार्च को कांड संख्या 29/25 दर्ज किया गया था, जिसके बाद गहन जांच शुरू की गई थी. महिला एवं ग्रामीण विकास कल्याण समिति की आड़ में धोखाधड़ी जांच में खुलासा हुआ कि अभियुक्तों ने धोखाधड़ी को छिपाने के लिए महिला एवं ग्रामीण विकास कल्याण समिति के नाम पर एचडीएफसी बैंक में एक खाता खुलवाया था. पीड़ितों से ठगे गए पैसे इसी खाते में जमा किए जाते थे. चौंकाने वाली बात यह है कि इस खाते में सिर्फ एक दिन में कुल 1.47 करोड़ रुपये जमा हुए थे. इस खाते से संबंधित धोखाधड़ी की कुल 7 शिकायतें विभिन्न राज्यों में दर्ज की गई हैं. जिनमें झारखंड से एक महाराष्ट्र से, दो पुडुचेरी से, एक उत्तराखंड से और दो बिहार से एक शिकायत शामिल है. इसे भी पढ़ें -सरयू">https://lagatar.in/saryu-asked-who-are-those-who-do-not-allow-the-decisions-of-senior-officers-to-be-implemented/">सरयूने पूछाः कौन हैं वो जो बड़े अफसरों के फैसले जमीन पर उतरने नहीं देते?