Search

CBI अधिकारी बन 59.44 लाख की ठगी करने वाले 2 साइबर अपराधी CID की गिरफ्त में

Ranchi: झारखंड सीआईडी ने एक बड़े साइबर धोखाधड़ी का भंडाफोड़ करते हुए, खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर 59.44 लाख की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान पटना के अजय कुमार सिन्हा और सौरभ शेखर के रूप में हुई है. इनके पास से दो मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है.
खाते में सिर्फ एक दिन में कुल 1.47 करोड़ रुपये जमा हुए थे
सीआईडी ने गुरुवार को इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्राइम थाना में 28 मार्च को कांड संख्या 29/25 दर्ज किया गया था, जिसके बाद गहन जांच शुरू की गई थी. महिला एवं ग्रामीण विकास कल्याण समिति की आड़ में धोखाधड़ी जांच में खुलासा हुआ कि अभियुक्तों ने धोखाधड़ी को छिपाने के लिए महिला एवं ग्रामीण विकास कल्याण समिति के नाम पर एचडीएफसी बैंक में एक खाता खुलवाया था. पीड़ितों से ठगे गए पैसे इसी खाते में जमा किए जाते थे. चौंकाने वाली बात यह है कि इस खाते में सिर्फ एक दिन में कुल 1.47 करोड़ रुपये जमा हुए थे. इस खाते से संबंधित धोखाधड़ी की कुल 7 शिकायतें विभिन्न राज्यों में दर्ज की गई हैं. जिनमें झारखंड से एक महाराष्ट्र से, दो पुडुचेरी से, एक उत्तराखंड से और दो बिहार से एक शिकायत शामिल है. इसे भी पढ़ें -सरयू">https://lagatar.in/saryu-asked-who-are-those-who-do-not-allow-the-decisions-of-senior-officers-to-be-implemented/">सरयू

ने पूछाः कौन हैं वो जो बड़े अफसरों के फैसले जमीन पर उतरने नहीं देते?

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp