Jamtara : साइबर अपराध के जरिये ठगी गई राशि की निकासी के लिए अपराधी नये हथकंडे अपना रहे हैं. एटीएम से पैसे की निकासी के दौरान कई साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. लिहाजा उन्होंने नया तरीका चुन लिया है, जिसमें बड़े-बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को अपने झांसे में लेकर ठगी की राशि की निकासी कर रहे हैं.
पेट्रोल पंप से कर रहे हैं कैश की निकासी
उनके सॉफ्ट टारगेट पर पेट्रोल पंप व्यवसायी हैं, जहां से साइबर अपराधी एटीएम कार्ड स्वाइप कर राशि की निकासी करते हैं. इस बात का खुलासा सोमवार को हैदराबाद साइबर सेल की पुलिस ने किया. इस मामले में दो अलग-अलग पेट्रोल पंप के दो कर्मियों को हैदराबाद साइबर सेल की टीम हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
खतरा देख बदला ढर्रा
बैंक खाते से या फिर एटीएम से पैसे की निकासी करने में बढ़ते खतरे को देखते हुए साइबर अपराधियों ने ढर्रा बदल लिया है. अब ऐसे अपराधी पेट्रोल पंप पर बड़ी गाड़ियों से पहुंचते हैं और इमरजेंसी बताकर मशीन पर एटीएम कार्ड स्वाइप कर छोटे छोटे अमाउंट में राशियों की निकासी कर रहे हैं.
दो पेट्रोल पंप कर्मी पुलिस हिरासत में
एटीएम कार्ड से निकासी के दौरान दो पेट्रोल पंप कर्मी को पुलिस ने हिरासत में लिया है,जिसमें जामताड़ा के मिहिजाम थाना क्षेत्र अंतर्गत शहरडाल पेट्रोल पंप के कर्मी आलोक पाल तथा मिहिजाम पेट्रोल पंप के कर्मी सपन मंडल को हैदराबाद साइबर सेल की पुलिस ने पकड़ा है. इन दोनों कर्मियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
बता दें कि हैदराबाद साइबर सेल की पुलिस टीम 4:30 लाख की ठगी के मामले में जामताड़ा पहुंची हुई है और साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है. इसी कड़ी में इस बात का खुलासा हुआ है.
यह भी पढ़ें : दुमका में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, सीओ को घेरा