पर रिपोर्ट दर्ज करने को कहा है. (पढ़ें, पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-there-is-only-one-slogan-in-rajasthan-kamal-will-bloom-black-deeds-of-congress-are-recorded-in-red-diary/">पीएम
मोदी गहलोत पर हमलावर हुए, कहा, राजस्थान में एक ही नारा है…खिलेगा कमल…लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं)
पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की दी रहे चेतावनी
alt="" width="600" height="400" /> साइबर अपराधियों ने सीबीआई का फर्जी ईमेल बनाया है. इस ईमेल के जरिये आम लोगों को कहा जाता है कि आपने नाबालिक बच्चे की तस्वीर वायरल की है. पोक्सो एक्ट के तहत आप पर कार्रवाई हो सकती है. कहा जा रहा है कि मामला दर्ज करने से पहले हमने निजी तौर पर आपसे संपर्क करने का निर्णय लिया. आप 24 घंटे के अंदर जवाब दें. नहीं तो आप पर कार्रवाई की जायेगी. इस तरह साइबर अपराधी मामले को रफा-दफा करने के नाम पर लोगों से पैसे की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-4-months-have-passed-for-the-new-session-the-children-of-government-schools-did-not-get-the-book/">गिरिडीह
: नए सत्र के 4 माह बीत गए, सरकारी स्कूलों के बच्चों को नहीं मिली किताब [wpse_comments_template]
Leave a Comment