Search

नए-नए ऐप डाउनलोड करने के बहाने साइबर अपराधी उड़ा लेते हैं पैसे

कोडरमा.सदर थाना पुलिस के द्वारा मंगलवार को एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. सदर थाना प्रभारी आरएन ठाकुर ने बताया कि बीते 11 दिसंबर को मसरेज आलम छतरबर निवासी के मोबाइल पर एक साइबर अपराधी के द्वारा स्वास्थ्य कर्मी बन पहले 25 हजार, 12 हजार और फिर 270 कुल 37270 रूपये की ठगी कर ली गई थी.वहीं दूसरी ओर साइबर अपराधी ने उसी दिन उसी गांव के अरशद अंसारी के खाते से भी 34 हजार निकाल लिये. उक्त दोनों भुक्तभोगियों के आवेदन पर थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में कोडरमा पुलिस ने साबर अपराधी साई फ्यूल स्टेशन, बेंगाबाद के मैनेजर बिक्की कुमार को जेल भेज दिया है.वहीं पुलिस ने जब छानबीन किया तो पता चला कर्णपुरा बेंगाबाद निवासी विक्की कुमार मुस्तकीम अंसारी को पैसे देता था. कोडरमा पुलिस ने जब विक्की के खाते की जांच की तो पाया कि विक्की और मुस्तकीम के बीच लाखों का लेन देन किया गया है.साइबर अपराधी इन दिनों एक ऐप डाउनलोड के बहाने पेटीएम के माध्यम से पैसे का हेरा फेरी करते हैं. मुख्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp