Ranchi : साइबर अपराधियों ने रांची सांसद संजय सेठ का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाया है. इसके जरिए साइबर ठग लोगों से पैसे मांग कर रहा है. इसे लेकर सांसद संजय सेठ ने लोगों से अपील करते की है. सासंद ने कहा है, मेरे नाम पर फेसबुक का फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे की मांग की जा रही है,आप सबसे अनुरोध है कि ऐसे किसी भी अकाउंट पर विश्वास ना करें. कहा है कि लेन-देन बिल्कुल भी ना करें. इस मामले में मैंने प्रशासन से कार्रवाई करने को कहा है. झारखंड पुलिस अविलंब इसपर संज्ञान लें.
इसे भी पढ़ें –रांची : बिरसा मुंडा जेल प्रमुख हामिद अख्तर पर केस चलाने के लिए ईडी के पास हैं पर्याप्त सबूत
20 हजार की कर रहा था मांग

बता दें कि संजय सेठ का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर साइबर अपराधी बीस हजार रूपयों की मांग कर रहा है और फेक अकाउंट के जरिए कह जा रहा कि मेरे अकाउंट में कुछ प्रॉब्लम आ गया है, जिसकी वजह से पैसों का ट्रांजैक्शन नहीं हो पा रहा है. एक से दो दिन में आपको पैसे रिफंड कर दिये जाएंगे.
इसे भी पढ़ें –राजभर UCC के समर्थन में, मायावती ने कहा, हम यूसीसी के खिलाफ नहीं, मगर भाजपा इस पर राजनीति कर रही है…
[wpse_comments_template]